130Km रेंज और स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ लांच हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर – जानिए कीमत?

Okaya मोटरफास्ट 35 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 130 किलोमीटर की रेंज और सभी आधुनिक फीचर

भारत में आज एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे मिलती है कमाल की परफॉरमेंस और आधुनिक टेक के फीचर। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Okaya मोटोफास्ट। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ एक स्पोर्टी डिज़ाइन और आधुनिक टेक के फीचर मिल जाते हैं। Okaya ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी समय पहले लांच किया था लेकिन ये मार्किट में कुछ ख़ास पकड़ बना नहीं पाया। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है 130 किलोमीटर की रेंज व बढ़िया टॉप स्पीड जो आपको एक बढ़िया राइडिंग अनुभव देगी।

बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी के साथ आती हैं आधुनिक फीचर

Okaya Motofaast electric scooter
Okaya Motofaast electric scooter

ओकाया की मोटोफास्ट स्कूटर एक अनोखे स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मोटरसाइकिल और स्कूटर के कंबाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। ऐसी डिज़ाइन फलसफा के चलते यह स्कूटर बहुत ही ज्यादा स्टर्डी बिल्ड के साथ देखने को मिल जाती है, जहा इस स्कूटर में आपको आरामदायक राइडिंग स्टान्स देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर के फ्रंट में आपको मोटर बाइक जैसे स्टाइलिश टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाते है।

इसके Okaya इस स्कूटर के रियर में आपको स्कूटर वाली प्रक्टिकलिटी इसके सीट के निचे स्टोरेज में देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आरामदायक और परफॉरमेंस दोनों में ही बढ़िया है। इस मोटोफास्ट स्कूटर में आपको 7″ की टच स्क्रीन इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए देखने को मिल जाती है। यह स्क्रीन इस स्कूटर में बैटरी लेवल, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसी जानकारी को दिखाती है। इस स्कूटर में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड़ भी देखने को मिल जाते है : इको, सिटी और स्पोर्ट। Okaya Motofaast इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मोबाइल कनेक्टिविटी भी मिलती है जिसके साथ आप अपने फ़ोन के सभी अपडेट इसकी स्क्रीन पर ही ले सकते हैं।

मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस

ओकाया की मोटोफास्ट 35 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको LFP बैटरी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 3.53kWh की बैटरी देखने को मिल जाती है जिसके साथ स्कूटर 130 किलोमीटर की रेंज देता है एक बार पूरा चार्ज करने पर, ये एक बढ़िया रेंज है इस बजट के स्कूटर के लिए।

इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो की इस स्कूटर में 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देती है और वो भी एक तगड़ी अक्सेलरेशन के साथ। मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप घर पे बड़े ही आराम से 5 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते है। ये एक काफी बढ़िया इ-स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया साथ देगा।

नामओकाया मोटोफास्ट 35
बैटरीLFP
बैटरी क्षमता3.53kWh
रेंज130km
टॉप स्पीड70 km/h
चार्जिंग समय5 घंटे

क्या रहेगी कीमत व EMI प्लान

ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल नमक यह इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर, भारत में हमेशा से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी इस नई मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹128,999 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

अगर बात करें Okaya मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन-रोड कीमत का तो ये आपको मिलेगी ₹1,44,006 रुपए की कीमत पर। आप इस इ-स्कूटर को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹35,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3755 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 3 सालों तक। ये एक बढ़िया ऑफर है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। इसी बजट में आप ओला के S1 एयर, S1X 4kW, बजाज चेतक, TVS iQube, Vida V2 और Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी खरीद सकते हैं।

Leave a comment