ओला के S1X इ-स्कूटर के 4kW वैरिएंट में आपको मिलेगी 193km की IDC रेंज और बढ़िया स्पीड
ओला इलेक्ट्रिक के पास आज सभी कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको काफी बढ़िया परफॉरमेंस और लम्बी रेंज देखने को मिलती है। आज हम जिस ओला स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है S1X। इस स्कूटर के 4kW बैटरी पैक वाले वैरिएंट में आपको मिलती है 193 किलोमीटर की IDC रेंज और 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। ये एक काफी बढ़िया व किफायती कीमत वाला इ-स्कूटर है जो आपको केवल ₹1,01,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर मिल जाता है। और अगर आप इसे ऑन-रोड कीमत पर देखें तो S1X 4kW आपको मिलेगा ₹1,21,299 रुपए की कीमत पर।

कीमत (ऑन-रोड) | ₹1,21,299 |
डाउन पेमेंट | ₹20,000 |
किस्त | ₹3,400 |
इंटरेस्ट | 9% |
टेन्योर | 3 साल |
इस नए S1X 4kW स्कूटर में आपको मिलती है पावरफुल मोटर व बैटरी जो इसको एक प्रीमियम व्हीकल की केटेगरी में डालती है। इस ओला इलेक्ट्रिक के S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगा एक पावरफुल 2.7kW की मोटर जो देती है कमाल की परफॉरमेंस और स्कूटर को लेकर जाती है 90km/h की टॉप स्पीड तक और वो भी एक तगड़ी अक्सेलरेशन के साथ। ये एक बढ़िया स्पीड है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक बड़ी 4kW लिथियम-आयन IP67 रतिंगे वाली प्रीमियम बैटरी पैक जो देती है 193km की IDC रेंज एक बाद पूरा चार्ज करने पर, स्कूटर आपको 150 किलोमीटर तक रियल वर्ल्ड रेंज देगा अपने इकनोमिक मोड पर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। कंपनी इसके साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देगी जो मात्र 5 घंटों में इसको पूरी तरह से चार्ज कर सकता है। ओला अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ देती है 8 साल की बैटरी वारंटी जो इसे और भी बढ़िया बना देती है।
Ola S1X के 4kW वैरिएंट में आपको मिलेंगे काफी सारे प्रीमियम फीचर जो इसको बनाते हैं एक लक्ज़री व्हीकल। एक बढ़िया डिज़ाइन व स्ट्रांग बिल्ट क्वालिटी के साथ ये स्कूटर आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकता है। नए S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक 5″ की डिजिटल स्क्रीन जिसमे मोबाइल कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है। इस स्क्रीन पर आप सभी प्रकार के अपडेट आसानी से ले सकते हैं। ये एक काफी जरुरी फीचर है एक प्रीमियम व्हीकल के लिए जो आपको काफी सहूलियत देता है।
भारतीय ब्रांड के सबसे किफायती लॉन्ग-रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं राइडिंग मोड, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, रिवर्स मोड, क्रूज कण्ट्रोल, LED लाइट, प्रोजेक्टर लाइट जैसे आधुनिक फीचर। अगर बात करें इसके सेफ्टी की तो ओला S1X में आपको मिलती है एंटी-थेफ़्ट अलार्म, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। अगर आपको एक किफायती बजट में एक प्रीमियम व्हीकल की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देने वाला है।
यह भी देखिए: TVS के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 150km की लम्बी रेंज – कीमत भी बजट में फिट