₹12,000 की डाउन पेमेंट पर घर लाएं TVS Raider 125 बाइक – कितनी बनेगी EMI?

नई TVS Raider 125 बाइक मिलेगी बढ़िया परफॉरमेंस और तगड़ी माइलेज के साथ

TVS मोटर भारत की सबसे प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा बाइक और स्कूटर बेचने वाली ब्रांड में से एक है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम और हाई-स्पीड व्हीकल आपको मिल जाते हैं। भारतीय ब्रांड की एक प्रीमियम बाइक है Raider 125 जिसमे आपको परफॉरमेंस, फीचर के साथ बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। ये बाइक ब्रांड की सबसे आधुनिक 125cc बाइक है जिसके स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ आपको एक कमाल का रोड प्रेजेंस मिलेगा। आइये जानते हैं इस बाइक की पूरी डिटेल और देखते हैं क्या रहेगा इसका EMI प्लान।

नई TVS Raider 125 बाइक में आपको मिलते हैं कुल छे वैरिएंट जिनकी कीमत शुरू होती है ₹89,997 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से। अगर बात करें इस बाइक की ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको मिलेगी ₹1,03,586 रुपए की शुरुवाती ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹1,25,376 रुपए की ऑन-रोड कीमत तक। ये एक काफी बढ़िया और किफायती कीमत है इस प्रकार की हाई-एन्ड और प्रीमियम 125cc बाइक के लिए। आप इस बाइक को एक आसान EMI प्लान के साथ भी खरीद सकते हैं जिसके बाद ये काफी किफायती हो जाती है।

कीमत (ऑन-रोड)₹1,03,586
डाउन पेमेंट₹12,000
किस्त₹2,442
इंटरेस्ट9%
टेन्योर4 साल
TVS Raider 125 Bike
TVS Raider 125 Bike

TVS Raider 125 एक हाई-एन्ड स्पोर्टी बाइक है जिसमे आपको मिलते हैं छे वैरिएंट और 12 कलर ऑप्शन। इस बाइक में आपको मिलता है एक पावरफुल 124.8cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर पेट्रोल इंजन जिसके साथ बाइक निकालती है 11.2bhp की पावर 7500 RPM पर और 11.2Nm का टार्क 6000 RPM पर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है जिसके साथ बाइक जीरो से 60kmph की स्पीड मात्र 5.9 सेकंड में पकड़ती है व इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की है। आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए ये एक बढ़िया परफॉरमेंस साबित हो सकती है। अगर बात करें माइलेज की तो इस बाइक में आपको 58 किलोमीटर प्रतिलीटर की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

TVS Raider बाइक में आपको परफॉरमेंस के साथ फीचर भी काफी बढ़िया मिलते हैं जो इस बाइक को काफी सुन्दर रोड प्रेजेंस देने में मदत करते हैं। इस बाइक में आपको मिलती है LED लाइट, डिजिटल मीटर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, डे टाइम रनिंग लाइट, मोबाइल चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वौइस् असिस्ट फीचर, SmartXConnect सिस्टम, दो राइडिंग मोड, अंडर सीट स्टोरेज व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। अगर आपको भी एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए प्रीमियम और किफायती कीमत वाली बाइक की तलाश है तो ये बाइक आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।

Leave a comment