हुंडई मोटर कंपनी भारत में एक मशहूर कार कंपनी है। ये अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, नयी टेक्नोलॉजी और सस्ती कीमत के लिए काफी मशहूर है।
हुंडई की एक गाडी Aura जो की एक छोटी सेडान है जो स्टाइल, कम्फर्ट और अच्छी परफॉरमेंस का कॉम्बिनेशन ऑफर करती है।
हुंडई ने Aura का डिज़ाइन इस तरह बनाया है की वो सबकी नज़र में आये। इस गाडी का फ्रंट पार्ट स्टाइलिश देखने को मिलता है
इस कार का लम्बा और स्मूथ डिज़ाइन गाडी की ख़ूबसूरती बढ़ाता है। इस वजह से ये गाडी और फ्यूल-एफ्फिसिएंट बन जाती है जो चलाने में सस्ती और फायदेमंद होती है।
हुंडई Aura एक ऐसी गाडी है जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए कई फीचर के साथ आती है। इस गाडी का सबसे खास फीचर उसका 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
गाडी में वायरलेस चार्जिंग और कई USB पोर्ट भी दिए गए हैं जो उन लोगों के लिए बहुत ही कनविनिएंट हैं जो टेक्नोलॉजी पसंद करते हैं।