अब इतनी सस्ती कीमत और आसान EMI प्लान पर मिलेगी नई Hyundai Aura

हुंडई की Aura में देखने को मिलेगी बेहतरीन फीचर

हुंडई मोटर कंपनी भारत में एक मशहूर कार कंपनी है। ये अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, नयी टेक्नोलॉजी और सस्ती कीमत के लिए काफी मशहूर है। हुंडई हर समय अपने ग्राहकों की ज़रूरत को समझने की कोशिश करती है और उन्हें अच्छी सर्विस और कार देती है। हुंडई की एक गाडी Aura जो की एक छोटी सेडान है जो स्टाइल, कम्फर्ट और अच्छी परफॉरमेंस का कॉम्बिनेशन ऑफर करती है। ये कार उन लोगों के लिए बढ़िया है जो एक अच्छी और स्टाइलिश कार लेना चाहते हैं जो बजट में हो।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

हुंडई की Aura
हुंडई की Aura

हुंडई ने Aura का डिज़ाइन इस तरह बनाया है की वो सबकी नज़र में आये। इस गाडी का फ्रंट पार्ट स्टाइलिश देखने को मिलता है जिसमे ब्लैक रेडियेटर ग्रिल्ल और LED डेटाइम रनिंग लाइट (DRLs) का इस्तेमाल किया गया है जो इसे और भी बढ़िया बनाते हैं। इस कार का लम्बा और स्मूथ डिज़ाइन गाडी की ख़ूबसूरती बढ़ाता है। इस वजह से ये गाडी और फ्यूल-एफ्फिसिएंट बन जाती है जो चलाने में सस्ती और फायदेमंद होती है।

हुंडई Aura एक ऐसी गाडी है जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए कई फीचर के साथ आती है। इस गाडी का सबसे खास फीचर उसका 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इस सिस्टम में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट मिलता है जो आपके स्मार्टफोन को गाडी से आसानी से कनेक्ट कर देता है। गाडी में वायरलेस चार्जिंग और कई USB पोर्ट भी दिए गए हैं जो उन लोगों के लिए बहुत ही कनविनिएंट हैं जो टेक्नोलॉजी पसंद करते हैं। हुंडई ने ये सब फीचर इस तरह डिज़ाइन किये हैं की आपको चलाते वक़्त एक मॉडर्न और आरामदायक एक्सपीरियंस मिले।

  • इस कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलेंगे राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने वाले फीचर।
  • मिलेगी केवल ₹9.05 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए की शुरुवाती कीमत पर।

पावरफुल इंजन के मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

हुंडई की Aura
हुंडई की Aura

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो हुंडई Aura एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो की 83 PS तक की पावर और 114 Nm का टार्क देती है। इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड मैन्युअल या 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है जो ड्राइविंग को और भी आसान बनाता है। यह गाडी एक फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ भी देखने को मिलती है जो की ‘E’, ‘S’, और ‘SX’ वैरिएंट में उपलब्ध है।

CNG मोड में इसका इंजन 69 PS तक की पावर और 95 Nm का टार्क देता है। CNG वैरिएंट सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ही आता है। इस गाडी का माइलेज पेट्रोल पर 17 kmpl है जो इसे चलाने में बजट-फ्रेंडली बनाता है। हुंडई Aura एक अच्छी और प्रैक्टिकल विकल्प है उन लोगों के लिए जो स्टाइलिश और फ्यूल-एफ्फिसिएंट गाड़ी चाहते है।

इंजन पावर टार्क ट्रांसमिशन विकल्प
1.2-लीटर पेट्रोल इंजन83 PS114 Nm5-स्पीड मैन्युअल, 5-स्पीड AMT
1.2-लीटर CNG इंजन69 PS95 Nm5-स्पीड मैन्युअल

जाने कितनी है कीमत

हुंडई Aura की कीमत ऐसी रखी गयी है जो ज़्यादा लोगों के बजट में फिट हो जाये। इसके बेस मॉडल Aura E की शुरुआत ₹6.49 लाख के कीमत से होती है और इसका टॉप मॉडल Aura SX CNG की कीमत ₹9.05 लाख (एक्स-शोरूम) तक है। ये कीमत हुंडई Aura को अपने सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों के सामने एक मजबूत विकल्प बनाता है खासकर छोटी सेडान केटेगरी में। ये गाडी उन लोगों के लिए बढ़िया है जो अपनी पहली कार लेना चाहते हैं या अपनी पुरानी कार को एक नए और स्टाइलिश मॉडल के साथ बदलना चाहते हैं।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Aura E₹6,49,000₹1,29,800₹11,016
Aura S₹7,33,000₹1,46,600₹12,057
Aura E CNG₹7,49,000₹1,49,800₹12,222
Aura SX₹8,09,000₹1,61,800₹13,552
Aura S CNG₹8,31,000₹1,66,200₹13,819
Aura SX Option₹8,66,000₹1,73,200₹14,337
Aura SX Plus AMT₹8,89,000₹1,77,800₹14,596
Aura SX CNG₹9,05,000₹1,81,000₹14,773

Leave a comment