Maruti Grand Vitara को खरीदना हुआ अब आसान, जानिए क्या है EMI प्लान
मारुती सुजुकी जो की सुजुकी मोटर कारपोरेशन का एक हिस्सा है भरता के कार मार्किट में यह काफी मशहूर है। मारुती सुजुकी अपनी रिलाएबल, फ्यूल-एफ्फिसिएंट और अफोर्डेबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है
ये गाड़ी स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस का अच्छा कॉम्बिनेशन ऑफर करती है जो लोगों को काफी पसंद आता है।
मारुती की Grand Vitara की डिज़ाइन काफी आकर्षित है। इसकी बोल्ड और स्पोर्टी डिज़ाइन ऐसे है की सबका ध्यान अपनी तरफ खींचती है।
गाडी के सामने एक बड़ा हनीकोंब ग्रिल्ल दिया गया है जिसके दोनों तरफ स्लीक LED हेडलैंप देखने को मिलते हैं जो इसे एक मॉडर्न और एग्रेसिव लुक देते हैं। ये सब फीचर इसे और भी अपीलिंग बनाते हैं।
मारुती Grand Vitara में कई अचे फीचर दिए गए हैं जो कम्फर्ट और सेफ्टी को बढ़ाते हैं। इसमें एक 9-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है
मारुती की Grand Vitara की परफॉरमेंस भी काफी अच्छी देखने को मिलती है। इसमें कई इंजन विकल्प मिलते हैं जैसे की एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जो की लगभग 103 bhp और 137 Nm टार्क देता है।