मारुती सुजुकी की XL6 मिलेगी अब किफायती कीमत पर, जानिए EMI प्लान
मारुती सुजुकी जो सुजुकी मोटर कारपोरेशन का एक हिस्सा है जो की भारतीय कार मार्किट में काफी मशहूर है। यह कंपनी अपनी भरोसेमंद, फ्यूल-एफ्फिसिएंट और बजट-फ्रेंडली कार के लिए मशहूर है।
XL6 एक मशहूर MPV है जो स्टाइल, कम्फर्ट और प्रक्टिकलिटी का बढ़िया कॉम्बिनेशन ऑफर करती है। तो चलिए जानते है Maruti XL6 में क्या-क्या ख़ास देखने को मिलता है।
मारुती XL6 का डिज़ाइन काफी एलिगेंट और स्पोर्टी देखने को मिलती है जो इसे Ertiga से अलग और ख़ास बनाती है। इसका सामने का लुक काफी बोल्ड दिया गया है जिसमे बड़ी ट्रापेजोइडल ग्रिल्ल दी गयी है
इसमें स्लीक LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और अनोखे LED DRLs दिए गए हैं जो न सिर्फ रास्ता अच्छे से दिखाते हैं बल्कि इस गाडी की मॉडर्न लुक को भी और स्टाइलिश बनाते हैं।
मारुती XL6 के अंदर कम्फर्ट और फंक्शनलिटी का खास ध्यान रखा गया है जो इसे परिवार के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है।
इसमें हाई-क्वालिटी उपहोल्स्टरी और एक अच्छा डैशबोर्ड दिया गया है। इस गाडी का ख़ास फीचर स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसमे 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलता है।