TVS मोटर की Raider को खरीदना हुआ आसान, जानिए EMI प्लान

TVS अपने रेंज के मोटरसाइकिल और स्कूटर से भारतीय ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरी तरह समझता है। 

TVS Raider एक स्पोर्टी कम्यूटर मोटरसाइकिल TVS का एक उदाहरण है जो स्टाइलिश और फीचर से भरी हुई मोटरसाइकिल प्रदान करने में विश्वास रखती है। 

TVS Raider का डिज़ाइन 125cc बाइक के मार्किट में अपनी एक अलग पहचान बनाता है। इसका लुक काफी बोल्ड और स्पोर्टी देखने को मिलता है। 

इसका हेडलाइट डिज़ाइन जो LED सेटअप और इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट (DRLs) से बना हुआ है विजिबिलिटी को बेहतर बनाते है और साथ ही एक मॉडर्न और स्टाइलिश टच भी देते है। 

गर आप हायर वैरिएंट लेते हैं तो उनमें SmartXonnect टेक्नोलॉजी भी मिलती है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है।  

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो TVS Raider में 124.8 cc का इंजन दिया गया है जो की 11.38 PS की पावर और 11.2 Nm का टार्क देता है।  

अन्य जानकारी के लिए