अब आप केवल ₹1,788 रुपए/महीने की EMI पर खरीद सकते हैं TVS की पावरफुल बाइक

TVS मोटर की Raider में मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस

TVS मोटर कंपनी एक मशहूर भारतीय टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर है जो की रिलाएबल और स्टाइलिश मोटरसाइकिल बनाने के लिए जानी जाती है। TVS अपने रेंज के मोटरसाइकिल और स्कूटर से भारतीय ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरी तरह समझता है। TVS Raider एक स्पोर्टी कम्यूटर मोटरसाइकिल TVS का एक उदाहरण है जो स्टाइलिश और फीचर से भरी हुई मोटरसाइकिल प्रदान करने में विश्वास रखती है।

  • इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर।
  • 71.94 kmpl की माइलेज के साथ बनती है एक किफायती बाइक।
  • यह बाइक मिलेगी केवल ₹ ₹84,869 रुपए की शुरुवाती कीमत पर।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

TVS Raider
TVS Raider

TVS Raider का डिज़ाइन 125cc बाइक के मार्किट में अपनी एक अलग पहचान बनाता है। इसका लुक काफी बोल्ड और स्पोर्टी देखने को मिलता है। बाइक का एग्रेसिव स्टान्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक और शार्प लाइन इसके प्रोफाइल को और भी डायनामिक बनाते हैं। इसका हेडलाइट डिज़ाइन जो LED सेटअप और इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट (DRLs) से बना हुआ है विजिबिलिटी को बेहतर बनाते है और साथ ही एक मॉडर्न और स्टाइलिश टच भी देते है।

TVS Raider में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो कम्यूटर बाइक का एक्सपीरियंस को बिलकुल नया बना देते हैं। इसमें सबसे ख़ास चीज़ है उसका फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो की स्पीड, फ्यूल लेवल और ट्रिप की जानकारी एक ही नज़र में दे देता है। अगर आप हायर वैरिएंट लेते हैं तो उनमें SmartXonnect टेक्नोलॉजी भी मिलती है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। यह सब फीचर इस बाइक को एक रिलाएबल और एफ्फिसिएंट विकल्प बनाते हैं।

71.94 kmpl माइलेज के साथ मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

TVS Raider
TVS Raider

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो TVS Raider में 124.8 cc का इंजन दिया गया है जो की 11.38 PS की पावर और 11.2 Nm का टार्क देता है। इस इंजन की वजह से बाइक को अच्छा परफॉरमेंस और स्मूथ राइड मिलती है। इस बाइक के मिलेंगे की बात अगर करे तो इसकी माइलेज 71.94 kmpl है जो फ्यूल एफिशिएंसी के लिए काफी अच्छा है। बाइक का कर्ब वजन केवल 123 kg है जो इसे हलकी और आसानी से हैंडल करने लायक बनाता है ख़ास कर के सिटी में राइड के लिए।

विशेषताTVS Raider
इंजन124.8 cc सिंगल-सिलिंडर इंजन
पावर11.38 PS @ 7,500 rpm
टार्क11.2 Nm @ 6,000 rpm
माइलेज71.94 kmpl
कर्ब वजन123 kg

जानिए क्या है EMI प्लान

TVS Raider की कीमत इसे एक फीचर-रिच कम्यूटर मोटरसाइकिल बनाती है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत बेस वैरिएंट के लिए ₹84,869 से शुरू होती है और हाई-एन्ड वैरिएंट जिनमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर मिलते हैं उनकी कीमत ₹1,04,330 तक जाती है। यह कीमत काफी कॉम्पिटिटिव है और ख़ास कर उन यंग प्रोफेशनल और कॉलेज स्टूडेंट को आकर्षित करती है जो अफोर्डेबल और स्टाइलिश गाड़िया चाहते हैं।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20% कीमत)EMI
Raider Drum₹84,869₹16,974₹1,788
Raider Single Seat₹95,869₹19,174₹1,993
Raider Split Seat₹97,709₹19,542₹2,029
Raider iGO₹98,389₹19,678₹2,044
Raider Super Squad Edition₹1,00,989₹20,198₹2,088
Raider SmartXonnect₹1,04,330₹20,866₹2,147

यह भी देखिए: यामाहा MT 15 V2 मिलेगी अब और भी किफायती कीमत पर, जानिए नए EMI प्लान

Leave a comment