यामाहा MT 15 V2 को खरीदना हुआ आसान, जानिए EMI प्लान

यामाहा मोटर कंपनी एक मशहूर जापानी मोटरसीकल बनाने वाली कंपनी है। यह अपने हाई-परफॉरमेंस मोटरसाइकिल के लिए दुनिया भर में मशहूर है। 

MT-15 V2.0 एक मॉडर्न स्ट्रीटफाइटर बाइक है जो यामाहा की तरफ से थ्रिलिंग और शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस देने का एक अच्छा उदहारण है। 

यामाहा MT 15 V2.0 की डिज़ाइन बहुत ही स्पोर्टी और एग्रेसिव देखने को मिलती है जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींचती है।  

यामाहा MT 15 V2.0 में ऐसे फीचर दिए गए हैं जो कम्फर्ट और फंक्शनलिटी को और भी आसान बनाते हैं। इसका आल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक बड़ा अपडेट है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। 

इस पैनल में स्पीड, RPM और फ्यूल लेवल जैसे ज़रूरी जानकारियाँ और भी आसान तरीके से दिखाई देती है जो राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते है। 

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो यामाहा MT15 एक 155cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन के साथ आती है जो की 18.4PS की पावर और 14.1Nm का टार्क देती है। 

अन्य जानकारी के लिए