मिलान इटली के EICMA 2024 शो में हौंडा ने सबसे पहले अपने नए CUV इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिखाया जिसको काफी शानदार डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है।
स इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको भविष्य के फीचर और एक प्रीमियम लुक देकने को मिलता है जो अभी कोई दूसरी ब्रांड नहीं दे रही है।
इस कव इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद हौंडा ने अपने नए इलेक्ट्रिक बाइक फन कांसेप्ट को दिखाया जिसका डिज़ाइन काफी स्पोर्टी व प्रीमियम था।
ये ब्रांड की पहेली नेकेड इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे आपको एक फिक्स बैटरी पैक देकने को मिलेगा। ये बाइक का प्रोडक्शन रेडी अवतार है जो 2025 में लांच हो जायेगा, हौंडा के मुताबित।
इनके बाद आता है हौंडा का नया EV अर्बन कांसेप्ट स्कूटर जो एक बाइक व स्कूटर दोनों से इंस्पायर्ड है। EICMA 2024 में इस स्कूटर को सबसे ज्यादा पसंद किया गया इसके प्रीमियम डिज़ाइन और हाई-परफॉरमेंस होने के कारण।