EICMA 2024 में हौंडा लेकर आया अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक व्हीकल जिनके डिज़ाइन को किया सबने पसंद

मिलान इटली में चल रहे EICMA में हौंडा ने डेब्यू किये अपने तीन नए इलेक्ट्रिक व्हीकल

अभी के समय में पूरी दुनिया की ऑटोमोटिव ब्रांड अपने नए नए इलेक्ट्रिक व्हीकल ला रही है जिनमे अब हौंडा भी शामिल हो चूका है। अभी चल रहे मिलान इटली के EICMA 2024 शो में हौंडा लेकर आया अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटर जिनको लोगों ने काफी पसंद किया। इन इलेक्ट्रिक व्हीकल में आपको एक भविष्य का डिज़ाइन और प्रीमियम क्वालिटी देखने को मिलेगी व साथ में ब्रांड ने दावा किया है की ये परफॉरमेंस और रेंज में शानदार होने वाली हैं। जापानीज ब्रांड हौंडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर और नई इलेक्ट्रिक बाइक को मिलान इटली के शो में काफी बढ़िया तरीके से दिखाया जिसके बाद लोगों ने इसे काफी सरहाया।

1. हौंडा का नया CUV इ-स्कूटर

Honda CUV electric scooter
Honda CUV electric scooter

मिलान इटली के EICMA 2024 शो में हौंडा ने सबसे पहले अपने नए CUV इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिखाया जिसको काफी शानदार डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको भविष्य के फीचर और एक प्रीमियम लुक देकने को मिलता है जो अभी कोई दूसरी ब्रांड नहीं दे रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्रांड पहले यूरोपियन मार्किट में लांच करेगी व बात में इसको ग्लोबल लेकर जाएगी। इस स्कूटर में हौंडा की पावर पैक इ बैटरी देखने को मिली जो एक चार्ज में 70 किलोमीटर तक की रेंज निकालने में सक्षम हैं। साथ ही इसमें आपको दो प्रकार की TFT स्क्रीन चुनने का भी ऑप्शन मिलता है जिनमे एक 5-इंच और एक 7-इंच की है। ये एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो एक कमाल का अनुभव देगा।

2. हौंडा EV फन कांसेप्ट

Honda Fun electric bike
Honda Fun electric bike

इस कव इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद हौंडा ने अपने नए इलेक्ट्रिक बाइक फन कांसेप्ट को दिखाया जिसका डिज़ाइन काफी स्पोर्टी व प्रीमियम था। ये ब्रांड की पहेली नेकेड इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे आपको एक फिक्स बैटरी पैक देकने को मिलेगा। ये बाइक का प्रोडक्शन रेडी अवतार है जो 2025 में लांच हो जायेगा, हौंडा के मुताबित। ये इलेक्ट्रिक बाइक 125cc और 150cc ICE बाइक के मुकाबले की परफॉरमेंस निकालने में सक्षम होगी जो काफी लम्बी रेंज निकालेगी। बाइक में आपको एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की शुरुवाती रेंज मिलेगी व अगर बात करें इसके चार्जर की तो इसमें आपको एक DC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाला चार्ज भी मिल जायेगा।

3. हौंडा EV अर्बन कांसेप्ट

Honda Urban Electric Scooter
Honda Urban Electric Scooter

इनके बाद आता है हौंडा का नया EV अर्बन कांसेप्ट स्कूटर जो एक बाइक व स्कूटर दोनों से इंस्पायर्ड है। EICMA 2024 में इस स्कूटर को सबसे ज्यादा पसंद किया गया इसके प्रीमियम डिज़ाइन और हाई-परफॉरमेंस होने के कारण। ये एक आधुनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा जिसका मुकाबला लांच हो चुके BMW CE 04 के साथ होगा। हौंडा ने इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में शानदार फीचर और हाई-स्पीड मोटर दी है जो स्कूटर को काफी लक्ज़री बनाता है। अभी तक ब्रांड ने इनमे से किसी भी व्हीकल को भारतीय मार्किट में लांच करने के बारे में कोई भी अपडेट नहीं दी है लेकिन उम्मीद है की हौंडा बोहोत जल्द अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करेगा।

Leave a comment