मारुती सुज़की की नई e Vitara होगी अब भारतीय मार्किट में लांच

मारुती सुजुकी ने पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक गाडी का कांसेप्ट दिखाया था जिसका नाम eVX दिया गया है। 

लेकिन अब मिलान इटली में हुए EICMA 2024 में इस गाडी को पूरी तरह से रिवील कर दिया है जिसका नाम e Vitara है। 

इस गाडी को कंपनी ने स्ट्रांग के साथ कम वजन का बनाया है जो इसे एक बढ़िया परफॉरमेंस और लम्बी रेंज देने में मदत करेगा। 

गाडी में कंपनी बढ़िया परफॉरमेंस के साथ सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर भी देगी जो इसे काफी आधुनिक व प्रीमियम बनाएंगे। 

मारुती सुजुकी इस गाडी में e Vitara आल-ग्रिप याने आल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी देगी जो इसे काफी बढ़िया व्हीकल बनाएगा। 

कुछ मीडिया सोर्स से हमे पता चला की इस गाडी में दो अलग अलग eAxle मिलेंगे जो इसे आगे और पीछे वाले दोनों टायर को पावर देंगे। 

जानिए कब होगी लांच और कितनी होगी कीमत?