ओला के बैटरी पैक को बदलवाने में आता है ₹87,300* रुपए का खर्च, मिलती है 8-साल की वारंटी
ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे प्रीमियम और आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ब्रांड है जिनका सबसे ज्यादा हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है S1 प्रो। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती यही 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 195 किलोमीटर की IDC रेंज। ये एक आधुनिक इ-स्कूटर है जो अपनी परफॉरमेंस और हाई-एन्ड फीचर के साथ आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है। लेकिन क्या आपके सोचा की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस कॉस्ट व बैटरी बदलवाने की कॉस्ट क्या है? आइये जानते हैं कितना आता है ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में खर्च।
सभी ग्राहकों के बिच इस वक्त इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेके एक चिंता हमेशा रहती है। ये चिंता इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी की है। आम तौर से कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 2 से 4 साल नई जैसी रहती है। फिर वक्त के साथ साथ उसकी एफिशिएंसी गिरने लगती है और ग्राहक को नई बैटरी डलवानी पड़ती है। किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते वक्त ग्राहक को ये बात की चिंता हमेशा रहती है की बैटरी रिप्लेसमेंट की लागत कितनी आएगी। तो आइये जानते है की ओला की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी रिप्लेसमेंट की लागत कितनी आती है और क्यों है ये स्कूटर भारत में तनी खास।
बैटरी बदलवाने का खर्च
ओला इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही आकर्षक कीमत पे लांच करती आई है। इस कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी बहुत ही कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। ओला S1 प्रो जनरेशन-2 की कीमत भारत में मत्र ₹1,28,999 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
वही इस S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्चा ₹87,300 रुपए तक का आ जाता है। ये कीमत आपकी स्टेट और शहर के हिसाब से बदल भी सकती है लेकिन कुछ सूत्रों से हमे इस कीमत है अनुमान मिला है। ओला इलेक्ट्रिक इंटरनेट पर अपने इस पार्ट की कीमत ऑफिसियल रूप से नहीं बताती लेकिन कुछ सूत्रों व मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से हमे इस कीमत का अनुमान मिलता है।
वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी
ओला इलेक्ट्रिक अपने S1 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी पर अभी 8-साल की वारंटी देती है। स्कूटर पर आपको एक्सटेंडेड वारंटी का ऑप्शन भी मिलता है जिसके लिए कंपनी ने अलग अलग पैकेज बनाये हैं। आप स्कूटर पर 5 साल और 60,000 किलोमीटर की वारंटी पा सकते हैं ₹3,999 रुपए में, वहीं 8 साल और 80,000 किलोमीटर के लिए ₹6,999, 8 साल और एक लाख किलोमीटर के लिए ₹10,499, और 8 साल और 1,25,000 किलोमीटर के लिए आपको देने होंगे ₹14,999 रुपए। ये सभी कीमत बिना GST के हैं, GST के बाद ये कुछ बढ़ जाएँगी।
ओला S1 प्रो में मिलती है कमाल की परफॉरमेंस
ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावर और परफॉरमेंस में कमी देखने को नहीं मिलती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 4kW की लिथियम आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी के साथ आती है। इस बड़ी बैटरी के कारण ओला की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 195 किलोमीटर की शानदार IDC रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी S1 Pro में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। इसी पावरफुल मोटर के चलते इस स्कूटर में आपको 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर मत्र 4.3 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार को भी पार कर जाती है।
बैटरी | 4 kWh लिथियम आयन बैटरी |
रेंज | 195 km |
मोटर | पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर |
टॉप स्पीड | 120 kmph |
0 से 60 km/h तक की रफ्तार | 4.3 सेकंड में |
कीमत | ₹1,28,999 |
यह भी देखिए: 4 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां जो जल्द होंगी भारतीय मार्किट में लांच, कम बजट की होंगी 2 गाड़ियां