Kawasaki की सबसे सस्ती सुपरबाइक आपको मिलेगी केवल ₹7,500 रुपए की EMI पर

कावासाकी निंजा 300 सुपरबाइक में मिलता है 296cc का पावरफुल इंजन और 38.88bhp की पावर

कावासाकी भारत में अपनी हाई-स्पीड सुपरबाइक के लिए जानी जाती है जिनमे आपको तगड़े इंजन और कमाल की परफॉरमेंस मिलती है। भारत में कावासाकी की सबसे किफायती कीमत वाली सुपरबाइक है निंजा 300 जो की ₹3,43,000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलती है। इस स्पोर्ट बाइक में आपको मिलता है एक 296cc का पावरफुल इंजन को इसे एक बढ़िया परफॉरमेंस देता है। आइये जानते हैं इस स्पोर्ट बाइक की पूरी डिटेल व जानते हैं क्या रहेगा इसका EMI प्लान।

कावासाकी निंजा 300 आपको केवल एक स्टैंडर्ड वैरिएंट में मिलती है जिसकी कीमत है ₹3,86,822 रुपए ऑन-रोड। आप इस स्पोर्ट बाइक को EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको मात्र ₹50,000 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी और इसके बाद हर महीने ₹7,500 रुपए की किस्त अगले पांच सालों तक। ये एक काफी बढ़िया डील है इस प्रकार की पावरफुल स्पोर्ट बाइक के लिए।

Kawasaki Ninja 300 Sportsbike
Kawasaki Ninja 300 Sportsbike
कीमत (ऑन-रोड) ₹3,86,822
डाउन पेमेंट₹50,000
किस्त₹7,500
इंटरेस्ट9.0%
टेन्योर5 साल

कावासाकी निंजा 300 एक पावरफुल स्पोर्ट बाइक है जिसमे आता है एक दमदार 296cc का पैरेलल-ट्विन सिलिंडर एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन जो निकालता है 38.4bhp की पावर और 26.1Nm का पीक टार्क। इस इंजन के साथ कनेक्ट है एक बढ़िया 6-स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन जो बाइक को बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ बढ़िया बढ़िया टॉप स्पीड भी देता है। इस बाइक में आपको मिलती है 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व इसे जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ने में मात्र 5.6 सेकंड का समय लगता है।

कावासाकी निंजा 300 बाइक केवल एक वैरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में आती है लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन, और मैटेलिक मूनडस्ट ग्रे। बाइक में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक के फीचर भी मिलते हैं जैसे की पटल-टाइप डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल ABS, 17-इंच के एलाय व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइट, व और भी बोहोत कुछ। अगर आपको एक आधुनिक टेक की प्रीमियम और फास्ट बाइक की तलाश है तो ये बाइक आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगी।

यह भी देखिए: Toyota जल्द लांच करेगा अपनी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV – क्या होगी इस गाडी की कीमत?

Leave a comment