₹4.99 लाख लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर लांच हुई नई टाटा Tiago, Tigor और Tiago EV

टाटा मोटर के तीन नए फेसलिफ्ट मॉडल हुए भारत में लांच, नई Tiago, Tigor और Tiago EV

टाटा मोटर भारत की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड में से एक है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम और हाई-परफॉरमेंस ICE और इलेक्ट्रिक गाड़ियां मिलती हैं। टाटा मोटर ने अपनी नई टिआगो, टैगोर और टिआगो इलेक्ट्रिक को रिवील किया जिनकी कीमत शुरू होती है केवल ₹4.99 लाख टिआगो एक्स-शोरूम, ₹7.99 लाख एक्स-शोरूम टिआगो EV और ₹5.99 लाख टैगोर के लिए। तीनों गाड़ियां एक किफायती कीमत पर लांच हुई जो इन्हे एक बढ़िया ऑप्शन बनाती हैं।

इन तीनो गाड़ियों में मच माइनर कॉस्मेटिक बदलाव और नए कलर ऑप्शन देखने को मिले लेकिन टाटा मोटर ने इनमे कुछ मेजर या बड़े बदलाव नहीं किये। नई टिआगो आपको अभी भी पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक फ्यूल टाइप में देखने को मिलेगी वहीं टैगोर CNG और पेट्रोल। इन दोनों ICE गाड़ियों में आपको 5-स्पीड मैन्युअल और AMT ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा। इन तीनों नए फेसलिफ्ट को टाटा मोटर हाल ही में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस करने वाला है।

इन दोनों टिआगो और टैगोर में आपको वाही पुराने 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 5-स्पीड मैन्युअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है। साथ ही इसका CNG मॉडल ट्विन-सिलिंडर ऑप्शन के साथ आता है जो इसे और भी शानदार ऑप्शन बना देता है। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस और माइलेज देने वाला इंजन है जो इन गाड़ियों को एक बढ़िया ऑप्शन बनाता है।

Tata Tigor 2025
Tata Tigor 2025

नई टाटा टैगोर का मुकाबला है मारुती सुजुकी की बिलकुल नई डिजायर और हौंडा की एमजे के साथ और दोनों ही गाड़ियां काफी तगड़ी परफॉरमेंस और लम्बी माइलेज के साथ आती हैं। टाटा की टैगोर एक कॉम्पैक्ट सेडान है जिसमे आपको एक बढ़िया परफॉरमेंस के साथ अच्छी माइलेज भी मिलती है। इस बजट में ये गाडी आपके लिए काफी बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।

यह भी देखिए: स्पोर्टी डिज़ाइन और तगड़ी पावर के साथ लांच हुई नई Bajaj Pulsar RS200 बाइक

Leave a comment