Honda ने ₹94,442 की कीमत पर लांच किया Activa 125 का नया मॉडल – मिलेंगे इतने आधुनिक फीचर

हौंडा का नया एक्टिवा 125 स्कूटर हुआ लांच जिसमे अब आपको मिलेगी एक TFT डिस्प्ले व नया इंजन

हौंडा भारत की सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनका सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है एक्टिवा। हल ही में हौंडा ने अपनी सबसे मशहूर एक्टिवा को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच किया था जिसमे आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस व लम्बी रेंज। अब जापानीज ब्रांड ने अपने एक्टिवा 125 का नया फेसलिफ्ट मॉडल लांच किया जिसमे मिलेंगे सबसे आधुनिक फीचर और ज्यादा पावर। आइये जानते हैं क्या रहेगा नए एक्टिवा 125 स्कूटर में खार व कितनी होगी इसके DXL और H-Smart वैरिएंट की कीमत।

इस नए हौंडा एक्टिवा 125 स्कूटर में आपको मिलता है एक नया 123.92cc सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन जो अब OBD2B कॉम्पलिएंट है। एक्टिवा के इस इंजन के साथ आपको मिलती है 6.20kW की पावर और 10.5NM का टार्क जिसके साथ ये एक बढ़िया अक्सेलरेशन और बढ़िया टॉप स्पीड देता है। साथ ही एक्टिवा 125 के इस इंजन में अब आपको मिलता है आइडियल स्टार्ट/स्टॉप फीचर जो आपकी फ्यूल इकॉनमी बढ़ाने में काफी मदत करेगा।

Honda Activa 125 Display
Honda Activa 125 Display

इस नए 2025 हौंडा एक्टिवा 125 में आपको मिलते हैं अब ज्यादा आधुनिक फीचर और प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी। 2025 हौंडा एक्टिवा 125 में अब आपको मिलेगी एक प्रीमियम 4.2″ की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिल जाता है।

ये डिस्प्ले अब स्कूटर को हौंडा के RoadSync एप्लीकेशन के साथ भी जोड़ती है जिसके साथ आपको इस स्कूटर में अब नेविगेशन, कॉल/मैसेज अपडेट जैसे फीचर भी मिल जाते हैं। साथ ही इस स्कूटर में अब आपको मिलती है USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट जो काफी सहूलियत देगा। ये काफी बढ़िया फीचर हैं इस प्रकार के स्कूटर के लिए।

Honda Activa 125 Scooter
Honda Activa 125 Scooter

इस नए हौंडा एक्टिवा 125 स्कूटर में आपको अब मिलेंगे छे नए कलर ऑप्शन जिनमे शामिल हैं पर्ल इग्नेओस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल साईरन ब्लू, रिबेल रेड मैटेलिक और पर्ल प्रेसियस वाइट। हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने इस हौंडा एक्टिवा 125 फेसलिफ्ट स्कूटर को दो वैरिएंट में लांच किया DLX और H-Smart।

इसके बेस मॉडल DLX की कीमत है ₹94,442 रुपए और टॉप मॉडल H-Smart आपको मिलेगा ₹97,146 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर। अगर आपको भी एक फीचर लोडेड और पावरफुल 125cc स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन होने वाला है।

यह भी देखिए

Leave a comment