शहर में चलाने के लिए MG की ये इलेक्ट्रिक गाडी है सबसे बढ़िया – देती है 230Km की लम्बी रेंज

MG कॉमेट इलेक्ट्रिक है शहर में चलाने के लिए सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक गाडी

MG मोटर भारत में दूसरी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिन्होंने अपनी प्रीमियम और हाई-परफॉरमेंस गाड़ियों के साथ एक बढ़िया स्तर प्राप्त किया है। इस कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है MG कॉमेट इलेक्ट्रिक जिसमे आपको मिलती है एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी, हाई-परफॉरमेंस और लम्बी रेंज। कंपनी ने इस गाडी को एक छोटे आकर में डिज़ाइन किया जो शहर में चलाने के लिए सबसे बढ़िया साबित हो सकता है। इस गाडी में अब आपको काफी सारे आधुनिक फीचर और बैटरी ऑन रेंट का ऑप्शन भी मिल जाता है जिसके बाद गाडी की एक्स-शोरूम कीमत काफी कम हो जाती है।

मिलेगी बढ़िया टॉप स्पीड और 230Km की लम्बी रेंज

बैटरी क्षमता17.3 kWh
मोटर प्रकाररियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर
पावर आउटपुट42 PS
पीक टॉर्क110 Nm
रेंज230 km

नई MG कॉमेट इलेक्ट्रिक भले ही एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक गाडी है, लेकिन इस कार में आपको परफॉरमेंस और रेंज में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 17.3 kWh की बैटरी का इस्तेमाल करती है। इस कार में रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है।

ये इलेक्ट्रिक मोटर इस MG Comet EV में 42 PS की हार्सपावर और 110 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार के अंदर 230 किलोमीटर की रेंज बड़े आराम से देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक गाडी में आपको मिलती है 80 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक टॉप स्पीड जो इसे और भी बढ़िया ऑप्शन बना देती है।

आधुनिक फीचर के साथ मिलेगी काफी स्ट्रांग बिल्ट-क्वालिटी

नई MG कॉमेट इलेक्ट्रिक गाडी में आपको एस्थेटिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार फ्यूचरिस्टिक सोफिस्टिकेशन को कॉम्पैक्ट प्रक्टिकलिटी से जोड़ने का काम करती है। ये दो दरजवाओ वाली हैचबैक है जो की अर्बन राइडिंग के लिए बनाई गई है। इस कार की कुल लम्बाई 2974 mm, चौड़ाई 1505 mm और ऊंचाई 1631 mm है। ये कार बड़े आराम से ट्रैफिक में और टाइट पार्किंग स्पेस में चलाई जा सकती है। MG मोटर ने इस कार को बोक्सी बॉडी दी है।

MG की कॉमेट इलेक्ट्रिक गाडी के फ्रंट में आपको LED लाइट बार देखने को मिल जाता है जो इस कार को अनोखा लुक देता है। ये कार कई आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको स्टाइलिश ड्यूल टोन लेआउट देखने को मिलता है। Comet EV चार लोगो को आराम से बैठा कर सफर करा सकती है। इस कार के अंदर 10.25″ का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। ये एक काफी बढ़िया गाडी है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया साथ देगी।

जानिए क्या रहने वाली है कीमत

नई MG कॉमेट इलेक्ट्रिक गाडी में में पैसेंजर की सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है। ये कार ड्यूल एयर बैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर के साथ आती है। कॉमेट EV भारतीय EV मार्किट में टाटा टिआगो EV और सिट्रोएन eC3 से मुकाबला करती है। MG मोटर ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। MG Comet EV की कीमत मत्र ₹7 लाख रुपए एक्स शौरूम से शुरू हो जाती है। ये एक काफी बढ़िया गाडी है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगी।

यह भी देखिए: अब मात्र ₹59,999 की कीमत पर मिलेगा Ola का सुपर-फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a comment