एक लाख से कम कीमत पर मिलेगी Bajaj की पावरफुल Pulsar बाइक – 52kmpl माइलेज के साथ

बजाज पल्सर 125 बाइक में आपको मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस और 52kmpl की माइलेज

बजाज ऑटो भारत की सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली ब्रांड है जिनकी पल्सर को देश के लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। पल्सर सीरीज की सबसे सस्ती व एंट्री लेवल बाइक है पल्सर 125 जिसमे आपको एक प्रीमियम देसिग, हाई-एन्ड फीचर और एक बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिलती है। इस बाइक में आती है 11.8PS की पावर जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया साथ देने वाली है। आइये जानते हैं बजाज की इस एंट्री लेवल पल्सर की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत।

बजाज पल्सर 125 बाइक भारत के अंदर एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक में एक बढ़िया विकल्प है। ये 125cc बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर, हीरो ग्लैमर, हौंडा शाइन, TVS रेडर 125 और हीरो Xtreme 125R से मुकालबा करती है। बजाज पल्सर 125 को कंपनी ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है जिसकी कीमत शुरू होती है केवल ₹83,846 रुपए एक्स शोरूम से और इसके टॉप मॉडल के लिए ये कीमत जाती है ₹91,610 रुपए एक्स शोरूम तक।

Bajaj Pulsar 125 Bike
Bajaj Pulsar 125 Bike
वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
पल्सर 125 नीयन सिंगल सीट ₹83,846₹8,385₹1,585
पल्सर 125 कार्बन फाइबर सिंगल सीट ₹89,606₹8,961₹1,694
पल्सर 125 कार्बन फाइबर स्प्लिट सीट ₹91,610₹9,161₹1,732

नई एंट्री-लेवल बजाज पल्सर 125 मोटरसाइकिल के अंदर आपको पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। बाइक में 124.4 cc का दमदार सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है। इस इंजन के साथ बाइक में आपको 11.8 PS की पावर और 10.8 Nm का पीक टार्क देखने को मिलता है। बढ़िया परफॉरमेंस के अलावा ये मोटरसाइकिल 51.46 किलोमीटर प्रतिलीटर की बढ़िया माइलेज भी साथ लाती है। इस अगर बात करें इस बाइक की टॉप स्पीड की तो इसमें आपको 102 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिल जाती है जो एक काफी बढ़िया मानी गई है।

इंजन क्षमता124.4 CC
पावर11.8 PS
पीक टार्क10.8 NM
माइलेज51.46 km/l
फ्यूल टैंक क्षमता11.5 लीटर

बजाज पल्सर 125 मोटरसाइकिल में आपको आधुनिक और स्पोर्टी एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल मस्कुलर स्टान्स के साथ आती है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन देखे को मिल जाती है जो बजाज पल्सर 125 में दयनामिस्म और स्पीड को दर्शाती है। इस बाइक के फ्रंट में आपको अनोखा हेडलैंप डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। पल्सर 125 बाइक बोल्ड रोड प्रजेंस के साथ आती है। ये एक काफी बढ़िया व प्रीमियम डिज़ाइन वाली बाइक है जो आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया साबित हो सकती है।

यह भी देखिए: नई Hero Splendor अब आपको भी मिल सकती है केवल ₹12,000 रुपए देकर – जानिए कैसे?

Leave a comment