भारत की सबसे पावरफुल Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक अब आपको मिल सकती है इतने किफायती EMI पर

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

Ultraviolette ऑटोमोटिव एक भारतीय कंपनी है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल बनातीं है। यह कंपनी हाई-परफॉरमेंस, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और नई डिज़ाइन पर फोकस करती है। उनका लक्ष्य है की वो लोगो को बढ़िया इलेक्ट्रिक गाड़िया देकर लोगो की जरूरतों को पूरा कर सके। F77 एक पावरफुल और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो उन राइडर के लिए बनायीं गयी है जो अच्छी परफॉरमेंस और बढ़िया डिज़ाइन दोनों चाहते हैं।

  • इस बाइक 211km की रेंज के साथ मिलेगी बेहतरीन परफॉरमेंस।
  • मिलेगी केवल ₹2.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुवाती कीमत पर।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

Ultraviolette F77
Ultraviolette F77

Ultraviolette F77 का डिज़ाइन काफी मॉडर्न देखने को मिलती है। इसका शेप ऐसा है की हवा के प्रेशर को अच्छे से हैंडल करता है और देखने में भी अच्छा लगता है। इस बाइक की शार्प लाइन और एग्रेसिव लुक बाइक को और ज़्यादा आकर्षित बनाते हैं जिससे परफॉरमेंस भी साफ़ दिखती है। F77 की बॉडी लाइटवेट मटेरियल से बनी है जो बाइक को चलाने में आसान बनाता है और उसकी मजबूती को भी बना के रखती है।

अब बात अगर इस बाइक में दिए गए फीचर की बात अगर करे तो Ultraviolette F77 में कुछ ऐसे फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग को और भी बेहतर बनाते हैं और राइडर की कन्वेनैंस और सेफ्टी को ध्यान में रखते हैं। इस बाइक का एक ख़ास फीचर इसका बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम है जो एनर्जी का इस्तेमाल अच्छे से करता है और बैटरी की लाइफ को लम्बा बनाता है। F77 में एक ख़ास बैटरी पैक दिया गया है जो की अलग-अलग मौशम में भी अच्छे से काम करता है।

155kmph की टॉप स्पीड के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

Ultraviolette F77
Ultraviolette F77

बात अब अगर परफॉरमेंस की करे तो इस बाइक में काफी दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलती है स्टैण्डर्ड वैरिएंट में 7.1kWh की बैटरी देखने को मिलती है जो की एक बार चार्ज होने पर 211km तक चल सकती है। इसमें जो मोटर दिया गया है वो 36.7PS की पीक पावर और 90Nm का पीक टार्क उतपन्न करती है। इससे स्कूटर की टॉप स्पीड 155kmph तक पहुँचती है। ये स्कूटर 0 से 65kmph तक सिर्फ 2.9 सेकंड में पहुंच सकती है और 0 से 100kmph तक पहुंचने में 7.8 सेकंड लगते हैं।

विशेषताविवरण
बैटरी7.1 kWh
रेंज211 km
पावर36.7 PS
टार्क90 Nm
टॉप स्पीड155 km/h

जानिए क्या है EMI प्लान

Ultraviolette F77 को एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के रूप में बनाया गया है जो अपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और फीचर से अलग पहचान बनाती है। अब बात अगर इस बाइक के कीमत की बात अगर करे तो अब तक के अपडेट के हिसाब से इस बाइक की कीमत ₹2.99 लाख से ₹ 3.99 लाख ( एक्स-शोरूम) देखने को मिलती है जो इसे इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्किट में हाई-एन्ड केटेगरी में रखती है। यह कीमत लोगो को काफी आकर्षित करती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20% कीमत) EMI
F77 Mach 2₹2,99,000₹59,800₹6,349
F77 Mach 2 Recon₹3,99,000₹79,800₹8,484

यह भी देखिए: Ola S1 Pro को खरीदना हुआ आसान, जानिए फीचर व कीमत

Leave a comment