क्या Hyundai Santro होगी दोबारा भारत में लांच? Alto, Celerio और WagonR की करेगी छुट्टी

हुंडई सैंट्रो को कोरियाई ब्रांड ने 2022 में किया था डिस्कन्टिन्यूए, लोगों की थी सबसे पसंदीदा गाडी

हुंडई सैंट्रो भारत के लोगों की सालों से पसंदीदा हैचबैक रही है जिसको लोग इसकी परफॉरमेंस, हाई-एन्ड फीचर और प्रीमियम डिज़ाइन के कारण पसंद करते हैं। लेकिन कोरियाई ब्रांड हुंडई ने इस गाडी के फेसलिफ्ट मॉडल को 2022 में डिस्कॉन्टिनुए कर दिया था व इसे अब दोबारा लांच के लिए कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी। सैंट्रो के अब दोबारा लांच होने की उम्मीद ना के बराबर है व शायद ही अब कंपनी इसे दोबारा भारतीय मार्किट में लांच करेगी।

Hyundai Santro
Hyundai Santro

हुंडई के पास अभी हैचबैक सेगमेंट में तीन गाड़ियां हैं i10, i20 और एक्सटेर (इसे कंपनी SUV के नाम से सेल करती है)। जब हुंडई सैंट्रो का फेसलिफ्ट मॉडल लांच हुआ था तब इस गाडी की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत थी ₹4.40 लाख रुपए जो जाती थी ₹7.39 लाख रुपए की कीमत तक। इस सेगमेंट में हुंडई अभी अपनी i10 Nios को बेच रहा है जिसकी कीमत है ₹5.92 लाख रुपए से लेकर ₹8.56 लाख रुपए तक। कीमत में कम फैसला होने के कारण ब्रांड ने अपनी सैंट्रो को डिस्कन्टिन्यूए कर दिया।

हुंडई की सैंट्रो को मुकाबला होता था मारुती सुजुकी आल्टो K10, मारुती सुजुकी सेलेरिओ, रीनॉल्ट क्विड, मारुती सुजुकी WagonR, और टाटा टिआगो के साथ जिनमे से सैंट्रो सबसे उप्पर आती थी। इस गाडी की परफॉरमेंस और प्रीमियम क्वालिटी इसे एक कमाल की बजट हैचबैक गाडी बनाती थी। हुंडई सैंट्रो अपने समय में पेट्रोल और CNG दोनों फ्यूल ऑप्शन के अंदर उपलब्द थी जहाँ इसका CNG वैरिएंट 30.24 km/kg की माइलेज देता है और 20.18 kmpl इसके पेट्रोल मॉडल से मिलती थी।

Hyundai Santro
Hyundai Santro

हुंडई की सैंट्रो में मिलता था 1086cc का 4-सिलिंडर का SOGC पेट्रोल इंजन जो निकालता था 68bhp की पावर और 99NM का टार्क। इस परफॉरमेंस के साथ ये गाडी काफी प्रीमियम बनती थी व अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो सैंट्रो 130 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड आराम से पकड़ लेती थी। ये एक काफी बढ़िया व हाई-परफॉरमेंस वाली गाडी है जो आपको एक कमाल का ड्राइविंग अनुभव दे सकती है। अगर आपको ये गाडी सेकंड हैंड मार्किट में मिलती है तो आप इसकी कंडीशन के देख इसे खरीद सकते हैं व एक कमाल का अनुभव ले सकेंगे।

यह भी देखिए: अब ₹39,999 रुपए में घर लाएं Ola का आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर – 112km की लम्बी रेंज

Leave a comment