MG Windsor इलेक्ट्रिक बानी देश की सबसे पसंदीदा इलेक्ट्रिक गाडी, मिलती है 332km की रेंज
MG मोटर देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली ब्रांड में से एक है जिन्होंने हाल ही में अपनी नई Windsor इलेक्ट्रिक को लांच किया था। इस गाडी में एक दमदार परफॉरमेंस और लम्बी रेंज मिलती है जो इसे काफी एडवांस और हाई-परफॉरमेंस व्हीकल बनाती है। पिछले तीन महीनों में ब्रांड ने इस गाडी की 10,000 यूनिट निकाली जो इसे एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक कार बनाती है। इस गाडी को JSW MG मोटर ने सितम्बर 2024 में लांच किया था ₹13.49 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर। आज ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी बन चुकी है।
इस नई MG Windsor इलेक्ट्रिक में आपको कुछ ख़ास फीचर मिलते हैं जैसे की लाउन्ज-जैसी सीट और लाइफटाइम बैटरी वारंटी जो इसे काफी स्पेशल बनाती हैं। पिछले क्वार्टर CY2024 में कंपनी ने इस गाडी की 10,045 यूनिट फैक्ट्री से निकाली जो ब्रांड की 49% पैसंजर व्हीकल सेल बनती हैं। अक्टूबर 2024 के बाद इस गाडी की सेल दिन प्रतिदिन बढ़ती गई। MG की इलेक्ट्रिक गाड़ियां विंडसर, कॉमेट और ZS EV ब्रांड की 70% सेल करती हैं। इस गाडी के साथ MG मोटर ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल 11% से 21% मार्किट शेयर तक पोंचाई।
MG विंडसर इलेक्ट्रिक में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये इलेक्ट्रिक कार 38kWh की लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है। इस विंडसर इलेक्ट्रिक गाडी में आपको फ्रंट एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। ये पावरफुल मोटर विंडसर इलेक्ट्रिक में 136PS की पावर और 200Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार में आपको 332 किलोमीटर की बढ़िया रेंज भी सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये कार 130-150 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड के साथ भी आती है। MG विंडसर इलेक्ट्रिक में आपको चार प्रकार के राइडिंग मोड़ देखने को मिल जाते है : इको, इको+, नार्मल और स्पोर्ट।
बैटरी क्षमता | 38 kWh लिथियम आयन बैटरी |
मोटर | फ्रंट एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर |
पावर उत्पादन | 136 PS |
पीक टॉर्क | 200 Nm |
रेंज | 331 km |
टॉप स्पीड | 130-150 km/h |
राइडिंग मोड्स | इको, इको+, नार्मल, स्पोर्ट |
MG विंडसर इलेक्ट्रिक भारत एक अंदर एक शानदार इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर SUV है। ये असल में अपने सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प में रूप में सामने आती है। MG कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक कार क बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कार कंपनी ने अपनी नई विंडसर इलेक्ट्रिक के साथ भी ऐसा ही किया है। MG विंडसर इलेक्ट्रिक की कीमत भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव राखी गई है। इस कार की कीमत मत्र ₹13.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹15.50 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
यह भी देखिए: जानिए नई Mahindra BE6 इलेक्ट्रिक के टॉप मॉडल की कीमत – 682km रेंज के साथ