14 नवंबर को लांच होगी KTM की नई एडवेंचर R और एडवेंचर X बाइक, मिलेगा नया इंजन

KTM एडवेंचर R और एडवेंचर X बाइक होंगी इस 14 नवंबर को लांच

हल ही में KTM इंडिया ने अपनी नई एडवेंचर R और एडवेंचर X बाइक का टीज़र वीडियो निकाला जिस से ये कन्फर्म हो चूका है की 14 नवंबर को ब्रांड अपनी दो नई एडवेंचर बाइक लांच करने जा रही है। अभी चल रहे 2024 EICMA शो में KTM ने अपनी काफी साड़ी बाइक व कांसेप्ट दिखाए जिन्हे काफी पसंद भी किया गया। इनमे कुछ स्पोर्ट्स व एडवेंचर बाइक शामिल थी। अब ब्रांड भारत में अपनी दो बिलकुल नई अपडेटेड एडवेंचर बाइक को भारतीय मार्किट में लांच करने जा रहा है जिसका तैसे आ चूका है।

KTM ने ये कन्फर्म किया की इनकी ड्यूल-पर्पस एडवेंचर बाइक 14 नवंबर 2024 को लांच होने जा रही हैं। टीज़र में बाइक की कुछ खूबियों और फीचर के बारे में दिखाई दिया जिस से ये पता चलता है की इस बाइक को ब्रांड ने हर प्रकार की स्तिथि के लिए डिज़ाइन किया है जिसको आप पहाड़ों के साथ रेगिस्तान में भी चला सकते हैं। ब्रांड साथ ही लांच कर रही है अपनी किफायती कीमत वाली एडवेंचर R बाइक जो एक लम्बे सफर में आपको काफी बढ़िया रहने वाली है।

नई KTM एडवेंचर बाइक में मिलेंगे सबसे एडवांस फीचर और हाई-स्पीड इंजन

KTM
KTM Adventure Bike

इस बाइक में आपको अब काफी सारे एडवांस फीचर और हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल के साथ रोच एंड टच बाइक भी बनाते हैं। इस बाइक में आपको LED प्रोजेक्टर लाइट, क्लियर विंडस्क्रीन, प्रोमिनेन्ट फ्रंट ब्रेकिंग सिस्टम, व और भी आधुनिक फीचर मिलते हैं। बाइक को KTM ने बिलकुल नए स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया है जिसमे आपको पूरी तरह से अडजस्टेबले USD फोर्क उप मिलता है। इस बाइक में मिलते हैं 21-इंच का फ्रंट टायर और 18-इंच का पीछे वाला टायर जो ऑफ-रोअडिंग में आपको काफी कम्फर्ट देने वाला है। बाइक में आपको ट्यूब वाले टायर मिलते हैं ब्रांड इस एडवेंचर बाइक में आपको ट्यूबलेस टायर नहीं देती।

नई KTM एडवेंचर बाइक में आपको ड्यूल चैनल डिस्क ब्रेक मिलते हैं आगे और पीछे वाले दोनों टायर में। केवल इतना ही नहीं ब्रांड ने इस बाइक में आपको एक से बढ़ कर एक लक्ज़री फीचर भी दिए हैं जिनमे शामिल हैं TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ, टर्न-बय-टर्न नेविगेशन सिस्टम, स्विचब्ले ABS ब्रेक व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। अगर आप एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस एडवेंचर बाइक चाहते हैं तो ये बाइक आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।

नई KTM 390 एडवेंचर R बाइक में आपको वही पुराना व पावरफुल 399cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलिंडर DOHC इंजन मिलता है जो कनेक्ट है एक पावरफुल 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ। इस बाइक में आपको कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी देखने को मिल जायेंगे जो इसे ज्यादा प्रीमियम और हाई-परफॉरमेंस व्हीकल बनाता है। अभी तक कंपनी ने इन बिकों की कीमत में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन बाइक की पूरी डिटेल आपको 14 नवंबर 2024, लांच के दिन मिल जाएगी।

Leave a comment