Oben Rorr BZ मिलेगी तीन बैटरी ऑप्शन के साथ जो देगी 140Km तक की लम्बी रेंज
भारत में आज इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है व दिन प्रतिदिन नई नई टेक्नोलॉजी के साथ इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटर व बाइक लांच हो रही हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल ICE के मुकाबले काफी किफायती कीमत व बिलकुल कम राइडिंग कॉस्ट पर चलते हैं जो कम खर्च में आपको काफी बढ़िया अनुभव देने में मदत करता है। अब मार्किट में Oben लेकर आया अपनी बिलकुल नई Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक जो मात्र ₹89,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर मिलती है। इस बाइक में कंपनी ने तीन बैटरी ऑप्शन दिए जो इसे काफी बढ़िया विकल्प बनाते हैं।
बैटरी व चार्जर

नई Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक एक प्रीमियम डिज़ाइन और हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी के साथ आती है जो एक कमाल का राइडिंग एक्सपेरिएंस देती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलते हैं तीन बैटरी के ऑप्शन 2.6kWh, 3.4kWh और 4.4kWh। बाइक में आपको मिलते हैं तीन राइडिंग मोड इको, सिटी व Havoc। इसके बेस मॉडल 2.6kWh में आपको मिलती है 80 किलोमीटर की लम्बी रेंज, माध्यम वैरिएंट 3.4kWh में 110 किलोमीटर और टॉप वैरिएंट में आपको मिल जाएगी 140 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ye एक काफी बढ़िया रेंज है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए।
इस बाइक में आपको काफी बढ़िया चार्जर भी मिलता है जो इसे एक नॉमिनल टाइम में चार्ज करेगा लेकिन आप बाइक के साथ फास्ट चार्जर भी खरीद सकते हैं जिसकी कीमत के बारे में अभी ब्रांड ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। नॉमिनल चार्जर के साथ आप इसकी बैटरी को जीरो से 100% चार्ज 4, 5 और 7 घंटों में चार्ज कर सकते हैं इसकी 2.6kWh, 3.4kWh और 4.4kWh को। लेकिन अगर आप इसके फास चार्जर को इस्तेमाल करते हैं तो ये 80% चार्ज मात्र 45 मिनट में करने में सक्षम है।
पावरफुल मोटर व आधुनिक फीचर
इस नई Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक के तीनो वैरिएंट में आपको एक मोटर मिलती है जो 7.5kW की पीक पावर और 52NM का टार्क निकालने में सक्षम है। इसके तीनो वैरिएंट जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड मात्र 3.3 सेकंड में पकड़ने में सक्षम हैं। अगर बात करें इस बाइक की टॉप स्पीड की तो ये 95 किलोमीटर प्रतिघंटे तक जा सकती है। इस बाइक में आपको फीचर भी काफी बढ़िया मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है एक टफ्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमे आपको मोबाइल जोड़ने का भी ऑप्शन मिलता है व साथ में राइडिंग, मोड, फास्ट चार्जर, LED लाइट, USB चार्जर, बूट स्पेस, कीलेस एंट्री, जीपीएस व बोहोत से बढ़िया फीचर मिल जाते हैं।
जानिए तीनो वैरिएंट की कीमत
नई Oben Rorr EZ एक किफायती कीमत वाली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे आपको बढ़िया रेंज और परफॉरमेंस मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको तीन वैरिएंट मिलते हैं जिनमे अलग अलग बैटरी ऑप्शन आते हैं। इसके बेस मॉडल की कीमत शुरू होती है मात्र ₹89,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से वहीं माध्यम मॉडल की कीमत है ₹99,999 और टॉप मॉडल आपको मिलेगा ₹1.10 लाख रुपए की कीमत पर। ये एक बोहोत बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को Oben की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद और बुक कर सकते हैं।