Ola S1Z और S1Z प्लस हैं ब्रांड के बिलकुल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देंगे 146 किलोमीटर तक की रेंज
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिनके पास आज सभी सेगमेंट और सभी बजट के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। हल ही में ओला ने अपनी दो नई एंट्री लेवल सीरीज को लांच किया गिग और S1 Z। आज हम जिस सीरीज की बात करने जा रहे हैं वो है S1 Z। इस सीरीज में आपको दो मॉडल मिलते हैं एक S1Z और दूसरा S1 Z प्लस। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 75 किलोमीटर से 146 किलोमीटर तक की IDC रेंज मिल जाती है व साथ में आपको काफी बढ़िया फीचर जो एक कमाल का राइडिंग अनुभव देने में सक्षम होगी।
ओला के S1Z इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस व लम्बी रेंज जो इसे एक आधुनिक व हाई-परफॉरमेंस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 3000W पावर निकालने वाली मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी ड्यूल 1.5kWh पोर्टेबल बैटरी पैक के साथ। आप इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को ड्यूल बैटरी और सिंगल बैटरी दोनों ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं जिसमे आपको सिंगल बैटरी देगी 75 किलोमीटर की रेंज वहीं ड्यूल बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 146 किलोमीटर की लम्बी रेंज।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ड्यूल बैटरी फीचर इसे काफी एडवांस और आरामदायक इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाती है। इस फीचर के साथ अगर आपके पास ड्यूल बैटरी वाला मॉडल है तो आप एक बैटरी को चार्जिंग पर लगा कर दूसरी बैटरी के साथ स्कूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर की हब-माउंटेड मोटर के साथ ये निकालता है 3000W की पावर जो स्कूटर को 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ। ये इ-स्कूटर जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड मात्र 4.7 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला आपको 14-इंच के टायर देती है जो की अभी के समय में भारत में ओला के आलावा केवल River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिलता है। बड़े टायर के साथ आपको एक बढ़िया कम्फर्ट का अनुभव होगा व राइडिंग एक्सपेरिएंस में भी काफी फ़र्क़ देखने को मिलेगा। अभी तक कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉरमेंस यूनिट और फीचर को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन बोहोत जल्द इस स्कूटर की पूरी डिटेल आपके सामने होगी।
ओला के बिलकुल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Z और S1 Z प्लस की कीमत है ₹59,999 रुपए एक्स-शोरूम और ₹64,999 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक काफी किफायती कीमत है इस प्रकार के हाई-स्पीड और लम्बी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर आप भी इस बजट में एक हाई परफॉरमेंस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो आपको इस S1 Z के लिए मई तक रुकना होगा। कंपनी इस इ-स्कूटर की डिलीवरी मई 2025 से शुरू कर देगी व इसकी बुकिंग बोहोत जल्द आपके सामने आने वाली हैं।
यह भी देखिए: अब ₹39,999 रुपए में घर लाएं Ola का आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर – 112km की लम्बी रेंज