Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक में मिलती है 175Km की लम्बी रेंज
Oben Rorr EZ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक में से एक है जिसमे आपको मिलती है कमाल की पावर और 175Km की लम्बी रेंज। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है सभी हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के फीचर और एक स्पोर्टी लुक जो इसे काफी प्रीमियम बनाता है। Oben Rorr के बिलकुल नए वैरिएंट EZ को देश में लोग काफी पसंद कर रहे हैं जिसका मुख्या कारण है इसकी किफायती कीमत। Rorr EZ के बेस मॉडल की कीमत शुरू होती है मात्र ₹89,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती है केवल ₹1,09,999 रुपए तक इसके टॉप मॉडल के लिए।
Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक कुल तीन वैरिएंट और पांच कलर ऑप्शन में उपलब्द है। इसके बेस मॉडल में आपको मिलती है एक 2.6kWh बैटरी पैक जो निकालती है 110Km की रेंज वहीं माध्यम मॉडल में आपको मिलेगी 3.4kWh की बैटरी जो एक बार चार्ज करने पर देगी 140km की रेंज व इस बाइक के टॉप मॉडल में आती है 4.4kWh बैटरी जो देगी 175Km की बढ़िया रेंज। बाइक के साथ आपको मिलता है एक फास्ट चार्जर जो बेस मॉडल को 45 मिनट, माध्यम 1.30 घंटे और टॉप वैरिएंट को 2 घंटों में पूरी तरह चार्ज करने में सक्षम है।
Oben Rorr EZ बाइक में आपको मिलती है LPF सेल वाली बैटरी पैक जिसकी लाइफ आम बैटरी के मुकाबले लगभग दोगुनी होती है। केवल इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है एक 7.5KW पीक पावर निकालने वाली मोटर जो बाइक को 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। केवल इतना ही नहीं इस इ-बाइक में आपको मिलती है तगड़ी अक्सेलरेशन जो इसे केवल 3.3 सेकंड में जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार तक लेकर जाती है। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए।
इस नई इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलते हैं सभी आधुनिक टेक के फीचर जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। Oben Rorr EZ में आपको सबसे पहले मिलती है एक स्मार्ट TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसके साथ मोबाइल कनेक्ट कर आप सभी अपडेट का आनंद उठा सकते हैं। साथ में इस बाइक में आपको मीलता है जीपीएस, मैप, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, IP67 रेटिंग वाली बैटरी, LED लाइट, USB चार्जर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर।
Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक पर आपको वारंटी भी काफी शानदार मिल जाती है जो आपको संतुश्ट रखती है। इस बाइक की बैटरी पर आपको मिलेगी 5 साल और 75,000 किलोमीटर की वारंटी वहीं मोटर पर आती है 5 साल और 75,000 किलोमीटर और चेसी पर भी 5 साल व 75,000 किलोमीटर। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है व इस बजट में आपके लिए ये एक बढ़िया ऑप्शन रहेगी।