ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में लांच किए अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर गिग or गिग+
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर मनुफक्टोरे और बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व्हीकल आपको मिल जाते हैं। इस कंपनी ने हाल ही में अपने 4 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लांच किया जिनमे शामिल हैं गिग, गिग प्लस, S1Z और S1Z प्लस। इनमे सबसे सस्ता इ-स्कूटर है गिग जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है मात्र ₹39,999 रुपए और जाती है केवल ₹49,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत तक। ये एक बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी का इ-स्कूटर होने वाला है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है। आइये देखते हैं इस एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी जानकारी।
ओला के सबसे सस्ते गिग इ-स्कूटर में आपको काफी शानदार डिज़ाइन और प्रीमियम लुक देखने को मिलता है। इस ओला गिग इ-स्कूटर में मिलती है एक पावरफुल 250W की BLDC मोटर जिसको पावर मिलती है एक पोर्टेबल बैटरी के साथ। इस मोटर और बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 25km/h की टॉप स्पीड और 112km किलोमीटर की लम्बी IDC रेंज। गिग इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25km/h होने के कारण ये लौ-स्पीड व्हीकल की रेंज में आता है व इसे चलाने के लिए आपको न लाइसेंस और न ही रजिस्ट्रेशन की आवशकता पड़ेगी।
इस गिग इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला इलेक्ट्रिक ने काफी रिलाएबल बनाया है जो आपके रोजाना के कामों में एक बढ़िया राइडिंग एक्सपेरिएंस देगा। इस इ-स्कूटर में आते हैं 12″ के टायर, रोबस्ट डिज़ाइन, LED फ्रंट व टेल लाइट, और एक स्ट्रांग बॉडी। इलेक्ट्रिक स्कूटर में साथ में आपको एक 1.5kW की पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक भी मिलती है जिसे आप अपने घर के अंदर भी चार्जिंग पर लगा सकते हैं। ओला इस स्कूटर के साथ देती है एक बढ़िया चार्जर जो लगभग 5 से 6 घंटों में इसे पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देगा।
ओला की नई गिग सीरीज के टॉप मॉडल गिग+ में आपको 1.5kW की दो पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलती हैं जो इसे 156km की IDC रेंज देती है। साथ ही स्कूटर में आपको मिलेगी एक 1.5 kW की BLDC मोटर जो इसे 45km/h टॉप स्पीड देगी और वो भी एक कमाल की अक्सेलरेशन के साथ। अगर आप इस गिग इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल बैटरी के साथ खरीदते हैं तो ये स्कूटर आपको 81km की IDC रेंज देगा।
ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर बात करें कीमत की तो गिग प्लस आपको ₹49,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम पर मिलेगा जो की बेस मॉडल से ₹10,000 रुपए महंगा है। ओला की इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको कमाल की रिलायबिलिटी और हाई-परफॉरमेंस मिलने वाली है जो आपको काफी बढ़िया राइडिंग अनुभव देंगी।
यह भी देखिए: जानिए क्या थी आपकी पसंदीदा रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक की 1986 में कीमत?