अब नया Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलेगा ज्यादा फीचर और लम्बी रेंज के साथ

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब मिलती है 155Km की लम्बी रेंज

Ola इलेक्ट्रिक भारत की सबसे आधुनिक और सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास हाई-स्पीड से लेकर किफायती कीमत वाले इ-स्कूटर मिल जाते हैं। भारतीय ब्रांड ने हर प्रकार के ग्राहकों को ध्यान रखते हुए सभी सेगमेंट के इ-स्कूटर लांच किये जिनमे माध्यम दर का स्कूटर है ओला S1 एयर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको लम्बी रेंज, हाई-स्पीड के साथ एडवांस फीचर भी मिलते हैं जो इसको काफी बढ़िया व शानदार ऑप्शन बनाते हैं। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत।

S1 Air में मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस व लम्बी रेंज

Ola S1 Air Electric Scooter in green colour.
Ola S1 Air Electric Scooter

ओला इलेक्ट्रिक के सबसे एडवांस स्कूटरों में से एक ओला S1 एयर एक शानदार ऑप्शन है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर और पावरफुल मोटर व बैटरी। स्कूटर में आपको 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर मिल जाती है जो 4500W की पीक पावर के साथ स्कूटर को 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्पीड के साथ अक्सेलरेशन भी तगड़ी मिलती है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी।

ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक पावरफुल 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है जो की IP67 रेटिंग के साथ आता है। इस बैटरी पैक को एक बार पूरा चार्ज करने पर मिलती है 155 किलोमीटर की IDC रेंज जो की असल ज़िन्दगी में आपको आराम से 125 किलोमीटर तक मिल जाएगी। केवल इतना ही नहीं कंपनी इस बैटरी पैक के साथ आपको देती है 8 साल की वारंटी जो इसको और भी बढ़िया ऑप्शन बना देता है। ओला इलेक्ट्रिक इस स्कूटर के साथ आपको देती है एक पावरफुल चार्जर जो केवल 5 घंटों में इसे पूरी तरह चार्ज करने में सक्षम है।

मिलते हैं सभी एडवांस टेक के फीचर

Ola के नए S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको परफॉरमेंस तो बढ़िया मिलती ही है लेकिन साथ में ये एक फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है जिसमे आपको 7 इंच की TFT डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ मिलेगी। इस स्क्रीन में आपको स्कूटर व अपने मोबाइल के सभी फीचर का आनंद उठा सकते हैं व साथ में आपको बोहोत से सिक्योरिटी व नेविगेशन मैप जैसे फीचर भी मिल जाते हैं। ये काफी प्रीमियम क्वालिटी व हाई-एन्ड रेसोलुशन के साथ आती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कीलेस एंट्री यानी पासवर्ड अनलॉक फीचर मिलता है जो इसे काफी स्मार्ट व सुरक्षित बनाता है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, LED लाइट, प्रोजेक्टर लाइट, USB चार्जर, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, मैप, नेविगेशन, ड्राइव मी होम, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व और भी बोहोत से बढ़िया फीचर मिलते हैं। अगर आपको एक किफायती कीमत में फीचर लोडेड व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

जानिए क्या रहेगी S1 Air की कीमत

ओला ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी किफायती व बढ़िया कीमत पर लांच किया जो आपके बजट में भी होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अभी शुरुवाती कीमत है ₹1,17,013 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इतने बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के हिसाब से। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। ब्रांड के पास एयर के आलावा भी बोहोत से आधुनिक स्कूटर हैं जो आपके रोजाना के इस्तेमाल में आ सकते हैं। इनका सबसे सस्ता स्कूटर है S1X जिसकी आज भारत में काफी डिमांड भी है।

Leave a comment