Ola के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X में मिलती है 195Km तक की रेंज, जानिए आकर्षक कीमत

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी लम्बी रेंज के साथ तगड़ी परफॉरमेंस

ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक पावरफुल व्हीकल मिल जाते हैं। ओला ने कुछ महीने पहले अपने एक पावरफुल और लम्बी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जो इनकी एंट्री लेवल लाइन-उप S1X में आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 4kW की बैटरी जिसके साथ ये 194 किलोमीटर से अधिक रेंज निकालने में सक्षम है। कंपनी का कहना है की इस बजट में इतनी रेंज और स्पीड कोई भी दूसरा ब्रांड ऑफर नहीं कर रहा है।

परफॉरमेंस, बैटरी व चार्जर

Ola के नए S1X 4kW इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको लम्बी रेंज और पावरफुल परफॉरमेंस मिलती है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी खास बना देती हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक बढ़िया 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी 4kW लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी से। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 195 किलोमीटर की लम्बी IDC रेंज।

केवल इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो केवल 5 से 7 घंटों में इसको पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 8 साल की बैटरी वारंटी मिलती है बिना कोई भी फालतू के चार्ज दिए। ये वारंटी इस स्कूटर को और भी बढ़िया डील बना देती है। अगर आपको एक किफायती कीमत वाले प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

मिलेंगे सभी आधुनिक टेक के फीचर

Ola Electric Scooter with white background.
ola s1x 4kw scooter

ओला के नए S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं प्रीमियम क्वालिटी के फीचर व बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी जिनके साथ ये स्कूटर आपको एक बढ़िया एक्सपेरिएंस देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक मोबाइल कनेक्टिविटी वाली 5 इंच की डिज़िटल स्क्रीन, कीलेस एंट्री, पूछ बटन स्टार्ट व काफी सारे आधुनिक फीचर।

ओला S1X के टॉप मॉडल 4kW में आपको दो राइडिंग मोड व क्रूज कण्ट्रोल भी देखने को मिल जाता है और वो भी रिवर्स मोड के साथ। कंपनी इसमें LED लाइट, USB चार्जर, प्रोजेक्टर लाइट, एलाय व्हील जैसे स्टील रिम, ड्रम ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, पावरफुल चार्जर व और भी बढ़िया फीचर देती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके रोजाना के इस्तेमाल में काफी बढ़िया रहने वाला है।

जानिए क्या रहेगी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

नए Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं काफी सारे आधुनिक फीचर जो इसको बनाते हैं एक फीचर लोडेड पावरफुल स्कूटर। इस सीरीज के बेस मॉडल की कीमत शुरू होती है ₹84,992 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से व इस 4kW वैरिएंट जो की इस सीरीज का टॉप मॉडल है, इसकी कीमत जाती है ₹1,11,473 रुपए की एक्स-शौरूम कीमत तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के पावरफुल व प्रीमियम स्कूटर के लिए। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से खरीद सकते हैं।

Leave a comment