देखिए Ola के सबसे सस्ते हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर S1Z की कीमत और पूरा EMI प्लान

ओला का सबसे सस्ती हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹59,999 की शुरुवाती कीमत पर

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे आधुनिक इ-स्कूटर बनाने वाली ब्रांड है जिनके पास अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों के ऑप्शन काफी ज्यादा हो गए हैं। अब ओला ने अपनी सबसे सस्ती लाइन-अप S1X से भी सस्ती लाइन-अप लांच S1 Gig और S1Z को लांच किया। इस नई लाइन-अप की कीमत काफी कम है व इन स्कूटरों में आपको काफी बढ़िया परफॉरमेंस और टॉप स्पीड मिल जाती है। आज हम बात करने जा रहे हैं ओला के नए S1Z इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और जानते हैं क्या मिलेगा इनमे ख़ास।

  • नए ओला S1Z स्कूटर में आपको मिलती है 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड।
  • 75 किलोमीटर की स्टैंडर्ड रेंज के साथ ये इ-स्कूटर है सबसे सस्ता व पावरफुल।
  • आप खरीद सकते हैं अब ओला का हाई-स्पीड स्कूटर केवल ₹59,999 की एक्स-शोरूम कीमत पर।

मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस और लम्बी रेंज

Ola S1Z Electric Scooter
Ola S1Z Electric Scooter

अब बात अगर परफॉरमेंस की करे तो Ola S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वैरिएंट में एक सिंगल 1.5kWh बैटरी दी गयी है। इस बैटरी को एक मोटर के साथ पेअर किया गया है जो 3kW की पावर देती है और बात अब अगर इस स्कूटर के टॉप स्पीड की करे तो इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटे तक है।

Ola का कहना है की सिंगल बैटरी के साथ यह स्कूटर 75 किलोमीटर की रेंज देती है और अगर ड्यूल-बैटरी की बात करें तो इस इ-स्कूटर में आपको मिलेगी 150 किलोमीटर तक की बढ़िया रेंज । इसके साथ ही ये स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड तक केवल 4.7 सेकंड में पकड़ता है जो इसे एक बढ़िया ऑप्शन बनाता है। ये एक काफी बढ़िया व प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया साथ देने वाला है।

बैटरी क्षमता1.5kWh सिंगल बैटरी, 3kW ड्यूल बैटरी
मोटर पावर3kW
टॉप स्पीड70 km/h
रेंज75 – 150 km

मिलते हैं आधुनिक फीचर

Ola S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन बहुत ही सिंपल और प्रैक्टिकल देखने को मिलता है जो शहर के लोगो के लिए काफी बढ़िया है। जब इसे पहली बार देखते हैं तो ये एकदम स्लीक और मॉडर्न लुक देता है जिसमे स्मूथ लाइन और हल्का एयरोडायनामिक बॉडी डिज़ाइन देखने को मिलती है। इस स्कूटर का डिज़ाइन देखने में बढ़िया और इस्तेमाल करने में भी आसान है। साथ ही ओला के नए S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको LED हेडलैंप दिए गए हैं जो रात के समय अच्छी रौशनी देते हैं और स्कूटर को एक मॉडर्न लुक भी देते हैं।

Ola S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी नए और उपयोगी फीचर दिए गए हैं जो राइडर का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने में मदद करते हैं और साथ ही कन्वेनैंस और सेफ्टी पर भी ध्यान देते हैं। इस स्कूटर में सबसे ख़ास बात इसका फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो की स्पीड, बैटरी स्टेटस और ट्रिप डिटेल जैसे ज़रूरी जानकारी को एक ही नज़र में दिखाता है। ये एडवांस्ड डैशबोर्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी विकल्प के साथ आता है जिसमे आप अपने फ़ोन को कनेक्ट करके बिना किसी दिक्कत के नेविगेशन, म्यूजिक और नोटिफिकेशन देख सकते हैं। ये एक काफी बढ़िया व आधुनिक इ-स्कूटर है जो इस बजट में आपको काफी बढ़िया अनुभव देने वाला है।

जानिए क्या रहेगी इस इ-स्कूटर की कीमत और EMI प्लान

अब बात अगर इस नए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की करे तो Ola के S1 Z को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की ये कई तरीकों के ग्राहकों को आकर्षित कर सके। Ola S1 Z की शुरूआती कीमत ₹59,999 रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है जो जाती है ₹64,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत तक इसके टॉप मॉडल के लिए। ये कीमत काफी सिग्नीफिकेंट है ख़ास करके इस बात को ध्यान में रखते हुए की S1 Z हाई-क्वालिटी कॉम्पोनेन्ट, इनोवेटिव फीचर और रिलाएबल परफॉरमेंस ऑफर करती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
S1 Z STD₹59,999₹11,999.80₹1,267
S1 Z +₹64,999₹12,999.80₹1,380

यह भी देखिए: टोयोटा ने रिवील की अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाडी Urban Cruiser EV – मिलेगी तगड़ी रेंज व परफॉरमेंस

Leave a comment