क्या इलेक्ट्रिक व्हीकल की रीसेल वैल्यू होती है बढ़िया? पेट्रोल के मुकाबले EV दे सकती है धोखा!
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम मॉडल मिलते हैं। ओला इलेक्ट्रिक का सबसे पावरफुल व आधुनिक इ-स्कूटर है S1 Pro जिसका अभी मार्किट में जनरेशन-2 मॉडल मौजूद है। ओला के इस इ-स्कूटर को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं जिसका कारण है इसकी बढ़िया परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर जिनके साथ ये एक प्रीमियम रोड प्रेजेंस देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं की 2 साल ओला के स्कूटर को चलाने के बाद आपको कितनी मिल सकती है रीसेल वैल्यू?
ओला का S1 प्रो सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको 80,000 किलोमीटर और 8 साल की बैटरी वारंटी मिलती है जो इसे काफी बढ़िया ऑप्शन बनाते हैं। स्कूटर में आपको एक पावरफुल 11kW पीक पावर निकालने वाली BLDC हब-मोटर और एक 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक भी मिलता है जिनके साथ ये स्कूटर 195 किलोमीटर की रेंज और 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
लेकिन अगर आप एक पुराना S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं तो इस इ-स्कूटर की रेंज काफी कम हो चुकी होगी। काफी चार्जिंग साइकिल के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में आपको गिरावट देखने को मिलती है और ये 100 से 120 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज तक भी आ सकती है। इसका कोई दावा नहीं किया गया है लेकिन जैसे जैसे बैटरी कमजोर होगी वैसे इसकी रेंज में भी गिरावट दिखना स्वाभाविक है। वहीं अगर बिल्ट-क्वालिटी की बात करें तो ओला के स्कूटर की पूरी बॉडी प्लास्टिक से बनी है जो कुछ समय बाद काफी आवाज़ करने लग जाती है। ये हम अपने कुछ के अनुभव से बता रहे हैं की 2 साल बाद ओला S1 प्रो में आपको काफी आवाज़ आएगी जो इसकी प्लास्टिक बॉडी के कारण पैदा होगी।
अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की समय समय पर सर्विस व मेंटेनेंस करवाते हैं तो हो सकता है कुछ आवाज़ काम हो। स्कूटर में आपको डिजिटल मीटर या फिर बोलें इंफोटेनमेंट मिलता है जिसकी परफॉरमेंस भी 2 साल बाद स्लो हो जाती है व ये कभी कभी हैंग ही जाता है। इसके अलावा ब्रेक और टायर की घिसावट तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की लगभग पेट्रोल यानी ICE स्कूटर जैसे ही होती है। ओला इलेक्ट्रिक के S1 Pro की परफॉरमेंस को लेकर अभी तक कोई भी शिकायत नहीं आई है। दो साल बाद भी स्कूटर उसी रफ़्तार से भागता है जैसे ये पहले दिन भागता था।
ओला S1 Pro जनरेशन-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर आज मार्किट में ₹1,34,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर मौजूद है जिसकी ऑन-रोड कीमत जाती है ₹1,55,242 रुपए तक। हमने कुछ वेबसाइट पर रिसर्च किया और वहां जाना की ओला के एक से दो साल पुराने S1 प्रो स्कूटर लगभग ₹80,000 से ₹1 लाख रुपए की कीमत पर मौजूद हैं। इसका मतलब इस इ-स्कूटर की कीमत दो सालों में ₹30,000 से ₹40,000 रुपए की टूट सकती है। लेकिन अगर कोई साफ़ सुथरी कंडीशन का S1 प्रो आपको मिलता है तो वो इस कीमत से ज्यादा भी हो सकता है।