टाटा Altroz Racer है ब्रांड की सबसे पावरफुल हैचबैक गाडी
टाटा मोटर देश की सबसे स्ट्रांग व पावरफुल गाड़ियां बनता है जिनका आज इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में दबदबा है। टाटा मोटर भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है व इनके साथ कंपनी के साथ बोहोत से पावरफुल व स्ट्रांग गाड़ियां हैं जिनमे से एक है Altroz। Altroz एक हैचबैक गाडी है जिसका सबसे पावरफुल वैरिएंट है रेसर। इस वैरिएंट को ब्रांड ने कुछ समय पहले ही लांच किया था जो अब पहली बार डिस्काउंट पर आया है।
इस नई Altroz रेसर के अभी तीन वैरिएंट उपलब्द हैं जिनकी कीमत ₹9.49 लाख से लेकर ₹10.99 लाख रुपए तक जाती है। अब टाटा मोटर इस गाडी की लांच के पांच महीनों बाद इसके सभी वैरिएंट पर दे रही है ₹65,000 रुपए तक का डिस्काउंट जो इसे काफी किफायती बना देते हैं। एक प्रीमियम फोकस गाडी पर इतने डिस्काउंट के बाद काफी बढ़िया कीमत बन जाती है। आइये जानते हैं इस गाडी के बारे में पूरी डिटेल।
इस नई टाटा Altroz रेसर में आपको मिलते हैं तीन वैरिएंट R1, R2 और R3 जिनमे आपको एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर मिल जाते हैं जैसे की वेन्टीलेटेड सीट, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग व सनरूफ जैसे फीचर। गाडी के टॉप वैरिएंट में आपको मिलता है एक 7.0-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले व इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ। ये काफी प्रीमियम फीचर हैं एक हैचबैक के लिए जो काफी बढ़िया बजट पर उपलब्द है।
Altroz रेसर में मिलेगा पावरफुल टर्बो इंजन जो निकालता है 120hp की पावर
नई टाटा Altroz रेसर के सभी तीन वैरिएंट में आपको मिलता है एक पावरफुल 1.2-लीटर का तीन-सिलिंडर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन जो निकालता है 120hp की पावर। इस इंजन के साथ कनेक्ट है एक 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन व ब्रांड अभी इसके 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन पर भी काफी काम कर रही है जो गाडी को और भी ज्यादा परफॉरमेंस देगा। टाटा मोटर अपनी रेसर सीरीज और और भी आगे तक लेकर जायेगा नई Altroz इलेक्ट्रिक के साथ।
क्या है हुंडई i20 N-Line की कीमत
इस गाडी का मुकाबला अभी हुंडई की i20 N-लाइन के साथ है जो एक परफॉरमेंस फोकस गाडी है।हुंडई की i20 N-लाइन में आपको मिलता है एक 1-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन जो निकालता है 120hp की पावर। ये गाडी अभी मैन्युअल और ड्यूल क्लच आटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मिल जाती है व नई हुंडई i20 N-लाइन की कीमत 10 लाख से लेकर 11.42 लाख रुपए तक जाती है। वहीं इसका ड्यूल क्लच आटोमेटिक वैरिएंट मिलता है 11.15 लाख से 12.52 लाख रुपए की कीमत पर। अभी हुंडई भी अपनी परफॉरमेंस i20 पर ₹40,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
यह भी देखिए: जानिए नई टाटा Curvv EV की पूरी डिटेल व सभी वैरिएंट की कीमत और पूरा EMI प्लान