5 गाड़ियां जिनमे मिलेगा ड्यूल-सिलिंडर CNG फीचर – मिलेगा तगड़ा बूट स्पेस

टॉप 5 CNG गाड़ियां जिनमे मिलता है ड्यूल-सिलिंडर ऑप्शन

भारत में एक बढ़ कर एक प्रीमियम CNG गाडी मौजूद हैं जिनमे न केवल बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है बल्कि इनमे आपको अब नई ड्यूल सिलिंडर टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलती है। हाल ही में हुंडई और टाटा मोटर ने अपने कुछ मॉडलों में इस फीचर को डाला जिसके बाद इनको लोगों ने काफी पसंद किया। ड्यूल सिलिंडर गाडी में आपको बढ़िया बूट स्पेस मिलता है जो की एक CNG गाडी के लिए काफी ख़राब था लेकिन अब नई औरा, टिआगो, एक्सटेर, पंच और टिआगो में आपको ड्यूल सिलिंडर CNG ऑप्शन मिलेगा जिसके साथ आपकी बूट स्पेस की समस्या ख़तम होती है। आइये जानते हैं इन पांच गाड़ियों की पूरी डिटेल।

1. टाटा टिआगो CNG

Tata Tiago CNG
Tata Tiago CNG

टाटा टिआगो CNG भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय CNG कार है। टिआगो CNG में आपको ड्यूल सिलिंडर टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। ड्यूल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के कारण इस कार में आपको हैचबैक बॉडी होने के बावजूद अच्छी बूट स्पेस देखने को मिल जाती है। ये कार भारत की ऐसी पहेली CNG कार है जो आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आई थी। इस कार में आपको 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है जो की कंपनी फिटेड CNG किट के साथ आता है। ये कार 73 हार्सपावर की पावर और 95 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। टाटा टिआगो CNG भारत के अंदर मत्र ₹5.99 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से मिलना शुरू हो जाती है ।

2. हुंडई ग्रैंड i10 निओस

Hyundai i10
Hyundai i10

हुंडई ग्रैंड i10 निओस अभी हाल ही में ड्यूल सिलिंडर सेटअप के साथ लांच हुई है। इस इस कार की कीमत मत्र ₹ 7.68 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। हुंडई की ये कार Magna और Sportz ट्रिम में भी आती है। इस कार के आदर 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है। ये इंजन CNG किट के साथ आता है। हुंडई ग्रैंड i10 निओस में आपको 68 हार्सपावर की पावर और 95 Nm का पीक टार्क इसके CNG वैरिएंट में देखने को मिल जाता है।

3. हुंडई औरा CNG

Hyundai Aura CNG
Hyundai Aura CNG

हुंडई की औरा CNG भारत के अंदर एक बहुत लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान है। औरा CNG में आपको ड्यूल सिलिंडर सेटअप देखने को मिल जाता है। ये कार भारत के अंदर तीन वैरिएंट E, S और SX में आती है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.48 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इस कार में आपको 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन CNG किट के साथ देखने को मिल जाता है जो 68 हार्सपावर की पावर और 95 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

4. टाटा नेक्सॉन CNG

Tata Nexon CNG
Tata Nexon CNG

टाटा की नेक्सॉन CNG भारत के अंदर एक बहुत ही लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV है। इस कार के कुल 8 CNG वैरिएंट टाटा मोटर ने भारत में लांच किये है। नई टाटा नेक्सॉन CNG की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹9 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। टाटा नेक्सॉन CNG टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इस कार में आपको 99 हार्सपावर की पावर और 170 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये कार 6-स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

5. हुंडई एक्सटेर CNG

Hyundai Exter CNG
Hyundai Exter CNG

हुंडई एक्सटेर ड्यूल सिलिंडर CNG भारत के अंदर एक बहुत लोकप्रिय CNG कार है। ये कार भारत के अंदर हुंडई की पहेली ड्यूल सिलिंडर टेक्नोलॉजी वाली CNG कार के तौर पे लांच करि गई थी। इस गाडी में आपको छे एयर बैग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। हुंडई एक्सटेर CNG भारत के अंदर मत्र ₹8.50 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से मिलना शुरू हो जाती है।

यह भी देखिए: 3 सबसे सस्ती गाड़ियां जिनमे मिलता है सनरूफ फीचर

Leave a comment