टोयोटा कॉम्पैक्ट क्रूजर इलेक्ट्रिक कांसेप्ट है ब्रांड की सबसे प्रीमियम EV
टोयोटा दुनिया भर में अपनी प्रीमियम, रिलाएबल और हाई-परफॉरमेंस गाड़ियों के लिए जानी जाती है। हाल ही में जापानीज ब्रांड ने अपने कुछ आने वाली नई गाड़ियों के कांसेप्ट को दिखाया था जिनमे से एक थी कॉम्पैक्ट क्रूजर EV। इस गाडी को टोयोटा ने एक ऑफ-रोड व रेट्रो-स्टाइल लुक दिया जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल के साथ काफी आकर्षक रोड प्रेजेंस भी देता है। ब्रांड ने इस गाडी को J80 लैंड क्रूज जैसे लुक दिया जो काफी एडवांस होने के साथ कुछ क्लासिक अहसास भी देता है।
अभी तक टोयोटा ने इस गाडी के केवल डिज़ाइन को दिखाया है व इसकी कोई भी परफॉरमेंस, रेंज या फिर ड्रिवेटराइन की डिटेल नहीं दी है। कुछ एक्सपर्ट द्वारा बताया जा रहा है की इस गाडी में ड्यूल मोटर के साथ आल व्हील ड्राइव ड्रिवेटराइन भी देखने को मिलेगा। जैसा की हम इसके नाम ‘कॉम्पैक्ट क्रूजर EV’ से अनुमान लगा सकते हैं की ये एक छोटे आकर की ऑफ-रोड SUV होने वाली है जिसको कंपनी एक हाई-परफॉरमेंस मोटर का सेटअप देगी।
इस गाडी की टोयोटा ने लैंड क्रूजर से प्रेरणा ली है व इसे अपनी सबसे मशहूर लक्ज़री SUV जैसा ही डिज़ाइन दिया है। अभी तक टोयोटा ने इस गाडी की लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई की भी डिटेल नहीं दी है लेकिन कांसेप्ट को देख कर अनुमान है की ये टोयोटा की C-HR गाडी जैसे आकर की मिलेगी। इस गाडी को कंपनी अपनी पुराणी FJ क्रूजर की रिप्लेसमेंट में लेकर आएगी जो की 2006 में लांच हुई थी। इस कांसेप्ट को जापानीज ब्रांड ने काफी लक्ज़री लुक के साथ एक प्रीमियम फील भी दिया है जो इसे एक लक्ज़री सेगमेंट की गाडी बनाता है।
अभी तक टोयोटा ने इस गाडी के इंटीरियर की भी फोटो रिलीज़ नहीं दी है लेकिन एक वीडियो के माधयम से इसके इंटीरियर की एक छवि बनती है जहाँ इसमें एक ऊँचा डैशबोर्ड, बड़ी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-टोन कलर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल डिस्प्ले दिखाई दी है। केवल इतने ही नहीं इस गाडी में स्क्वायर आकर का स्टीयरिंग व्हील भी देखा गया जो इसे एक प्रीमियम ऑफ-रोड का फील देता है। टोयोटा इस गाडी को उम्मीद है की 2027 तक ग्लोबल मार्किट में लांच करेगा व इसकी अधिक जानकारी हमे तब ही पता चल पाएगी।
टोयोटा द्वारा कोई भी डिटेल न मिलने पर ऐसा अनुमान है की इस नई कैक्ट क्रूजर इलेक्ट्रिक को कंपनी TNGA प्लेटफार्म पर बनाएगी और इसमें ड्यूल-मोटर का सेटअप मिलेगा जिसमे आपको आल व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड मिलने वाला है। जब टोयोटा इस गाडी को लांच करेगी तो इसका मुकाबला होगा फोर्ड ब्रोंको स्पोर्ट, नई जनरेशन जीप रैंगलर और फोर्ड F150 के साथ। अभी तक भारत में इस गाडी को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है और इसकी भारत में लांच आने वाले कुछ सालों में नहीं होगी। इसे कंपनी अमेरिका, कनाडा और मिडिल ईस्ट की मार्किट में सबसे पहले लांच कर सकती है।
Source: Auto Car India
यह भी देखिए: अब आपके सपनों की सुपरबाइक Kawasaki Ninja ZX10 R मिलेगी इस कीमत और EMI पर