अब सबकी पसंदीदा Toyota Innova Crysta मिलेगी इतनी सस्ती कीमत और आसान EMI पर

टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा अब आपको भी मिल सकती है इतने आसान EMI प्लान के साथ

टोयोटा Innova Crysta एक प्रीमियम मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) है जो जापानीज कंपनी ने डिज़ाइन व डेवेलोप है। इन्नोवा क्रिस्टा एक कमाल की हाई-परफॉरमेंस गाडी है जिसको लम्बे समय से पसंद किया जा रहा है। इस गाडी में आपको तीन प्रकार के सीटिंग ऑप्शन मिल जाते हैं व एक पावरफुल डीजल इंजन जो परफॉरमेंस के साथ माइलेज भी काफी बढ़िया देता है। इस गाडी में आपको कम्फर्ट व लक्ज़री काफी शानदार मिलता है और इसी के लिए ये देश में मशहूर है। आइये जानते हैं इस नई व प्रीमियम क्रिस्टा की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत।

Toyota Innova Crysta
Toyota Innova Crysta

टोयोटा की इन्नोवा क्रिस्टा भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय MPV में से एक है। इस कार को ऑटोमोबाइल उत्साहियों और ग्राहकों दवारा बहुत पसंद किया जाता है जिसका कारण है इस गाडी का ड्राइविंग एक्सपेरिएंस व कम्फर्ट। टोयोटा की ये कार भारत के अंदर आकर्षक कीमत पे देखने को मिल जाती है। टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹19.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹26.55 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (लाख)डाउन पेमेंट (लाख)EMI (₹)
Innova Crysta 2.4 GX 7Str19.994.0033,115
Innova Crysta 2.4 GX 8Str19.994.0033,115
Innova Crysta 2.4 GX Plus 7Str21.494.3035,027
Innova Crysta 2.4 GX Plus 8Str21.544.3035,072
Innova Crysta 2.4 VX 7Str24.895.0040,631
Innova Crysta 2.4 VX 8Str24.945.0040,631
Innova Crysta 2.4 ZX 7Str26.555.5042,876

टोयोटा की हर एक कार में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा में मिलता है एक 2.4-लीटर का डीजल इंजन जो निकालता है काफी तगड़ी परफॉरमेंस और बढ़िया माइलेज। ये पावरफुल इंजन इस कार में 150 PS की पावर और 343 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा Innova Crysta में 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आटोमेटिक में भी आती है।

ये कार सात एयर बैग, VSC, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर के साथ आती है। कंपनी इन्नोवा क्रिस्टा में काफी सारे प्रीमियम फीचर देती है जो इसे एक आधुनिक व प्रीमियम व्हीकल बनाती है। अगर आपको भी एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए पावरफुल 7-सीटर गाडी की तलाश है तो इन्नोवा क्रिस्टा आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।

यह भी देखिए: जानिए सबकी चहीती Toyota Fortuner के सभी मॉडलों की ऑन-रोड व EMI प्लान

Leave a comment