अब ₹12,500 के बढ़िया फायदे के साथ मिलेगी Triumph की पावरफुल बाइक

Triumph Scrambler 400X बाइक पर कंपनी ने निकाला ₹12,500 रुपए की एक्सेसरी और मर्चेंडाइज देने का ऑफर निकाला

ट्राइंफ ने अपनी पावरफुल स्क्रेम्ब्लेर 400X बाइक पर दिसंबर 2024 में एक्सेसरी और मर्चेंडाइज पर ₹12,500 रुपए तक की छूट निकाली थी और अब ये ऑफर जनवरी 2025 के आखिर तक चलेगा। इस ऑफर के साथ ये बाइक काफी बढ़िया रकम पर आपको मिलेगी व एक बढ़िया लुक देगी। बाइक के इस एक्सेसरी और मर्चेंडाइज ऑफर में आपको मिलता है हाई मडगार्ड किट, कटर विंडस्क्रीन, लोअर इंजन बार, लगेज रैक किट, और टैंक पैड। साथ ही इसकी मर्चेंडाइज की टी-शर्ट भी आपको मिलेगी। ये ऑफर अब केवल इस महीने के आखिर तक चलेगा व आप भी अपनी नई ट्राइंफ खरीद इसका फायदा उठा सकते हैं।

Triumph Scrambler 400X Bike
Triumph Scrambler 400X Bike

ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X ब्रांड की एंट्री लेवल बाइक है जो की एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी और हाई-परफॉरमेंस के साथ आती है। इस बाइक में आपको मिलता है एक पावरफुल 398cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC पेट्रोल इंजन जो निकालता है 40PS की पावर 8,000 RPM पर और 37.5NM का टार्क 6,500 RPM पर। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की बाइक के लिए। इंजन के साथ जुड़ा 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्लिपर/असिस्ट क्लच इस बाइक को काफी बढ़िया अक्सेलरेशन और माइलेज देने में मदत करता है।

नई ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X का मुकाबला होता है KTM 390 एडवेंचर X, यज़्दी स्क्रेम्ब्लेर, BMW G310 GS, यज़्दी एडवेंचर, और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के साथ। ये एक प्रीमियम क्वालिटी की बाइक है जो अपनी हाई-स्पीड और कम्फर्टेबले राइड के साथ आपको एक कमाल का अनुभव देने में सक्षम है।

नई ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X मोटरसाइकिल में आपको मिलते हैं सभी आधुनिक टेक के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक के साथ एक शानदार रोड प्रेजेंस देते हैं। बाइक में आपको स्विचएब्ल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, राइड-बी-वायर थ्रोटल, ब्लॉक पैटर्न टायर, ब्लैक एलाय व्हील, व और भी बोहोत से फीचर जैसे की मोबाइल कनेक्टिविटी और LED लाइट। इसके आलावा अभी आपको KTM Duke 250 पर भी ₹20,000 रुपए का डिस्काउंट मिलता है। ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X एक प्रीमियम और हाई-स्पीड बाइक है जो आपके रोजाना के कामों के साथ एडवेंचर राइड के लिए भी शानदार साबित हो सकती है।

यह भी देखिए: एक लाख से कम कीमत पर मिलेगी Bajaj की पावरफुल Pulsar बाइक – 52kmpl माइलेज के साथ

Leave a comment