कब होगी नई हौंडा Activa 7G भारत में लांच? जानिए क्या हो सकते हैं नए फीचर

हौंडा जल्द ही लांच कर सकता है अपनी नई एक्टिवा 7G स्कूटर

हौंडा एक्टिवा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर जिसमे आपको मिलती है दमदार परफॉरमेंस, बढ़िया माइलेज और रिलाएबल इंजन। इस स्कूटर में आपको फीचर भी काफी आधुनिक मिल जाते हैं जैसे की इसका साइलेंट स्टार्ट फीचर। ये भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है जो अपने डिज़ाइन और किफायती राइडिंग कॉस्ट के लिए मशहूर है। हाल ही में हौंडा ने अपने कुछ दो पहिया वाहन लांच किया जिनमे कुछ फेसलिफ्ट भी शामिल हैं। हौंडा ने अपनी नई SP160 बाइक, एक्टिवा 125 का फेसलिफ्ट लांच किया वहीं ब्रांड ने अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा इ और QC1 को भी भारत में उतारा।

हौंडा अपने व्हीकल के नए मॉडल लांच कर रहा है और उम्मीद है की बोहोत जल्द ब्रांड अपनी सबसे मशहूर एक्टिवा 6G का भी नया मॉडल 7G भारतीय मार्किट में लांच करेगा। हालांकि अभी तक हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने इस नए एक्टिवा 7G के लांच को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन बताया जा रहा है की कंपनी इसे बोहोत जल्द भारत में लांच कर सकती है जिसमे आपको नए फीचर और माइलेज में और भी ज्यादा सुधार मिल सकता है।

Honda Activa 6G
Honda Activa 6G
इंजन109.51 cc
माइलेज50 km/l
वजन106 kg
फ्यूल टैंक 5.3 litres
पावर7.73 bhp
टॉप स्पीड 100 km/h

अभी जो भारत में मौजूद है वो स्कूटर है एक्टिवा 6G जिसको देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस स्कूटर में आपको मिलता है एक पावरफुल 109.51cc BS6 पेट्रोल इंजन जो निकालता है 7.73bhp की पावर और 8.9NM का टार्क। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। स्कूटर में आपको 105 किलो वजन और 5.3-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। अगर बात करें माइलेज की तो ये स्कूटर लगभग 50 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देने में सक्षम है वहीं इसकी टॉप स्पीड है 100 किलोमीटर प्रतिघंटा।

हौंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में आपको काफी सारे बढ़िया फीचर देखने को मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर में आपको डिजिटल मीटर, LED लाइट, कॉम्बी ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, बूट बटन, साइलेंट स्टार्ट व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर मिलते हैं। ये एक प्रीमियम मेटल बॉडी के साथ आता है जो इसे काफी प्रीमियम लुक देती है।

हौंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में आपको मिलते हैं कुल तीन वैरिएंट स्टैंडर्ड, डीलक्स, और H-स्मार्ट। इस स्कूटर की कीमत शुरू होती है केवल ₹78,017 रुपए एक्स-शोरूम से जो की एक काफी बढ़िया व किफायती कीमत है। अगर आपको भी एक प्रीमियम क्वालिटी का हाई-स्पीड स्कूटर चाइये जो माइलेज भी बढ़िया दे तो एक्टिवा 6G आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

Leave a comment