अब मात्र ₹59,999 की कीमत पर मिलेगा Ola का सुपर-फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला ने केवल ₹59,999 की कीमत पर लांच किया नया S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देगा तगड़ी टॉप स्पीड

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है जिन्होंने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों से देश पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। हल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिनमे एक सीरीज है S1 Z। इस सीरीज के शुरुवात मात्र ₹59,999 रुपए से होती है जिसमे आपको एक लम्बी रेंज और बढ़िया टॉप स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाता है। आइये जानते हैं इस सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिटेल व जानते हैं क्या रहेगा इनमे ख़ास और क्यों हैं इतने किफायती।

मिलती है पावरफुल मोटर और बैटरी

विशेषताविवरण
बैटरी1.5kWh लिथियम आयन बैटरी
इलेक्ट्रिक मोटर पावर3 kW
टॉप स्पीड70 kmph
सिंगल बैटरी रेंज75 km
दो बैटरियों के साथ रेंज146 km

ओला की नई आई S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी परफॉरमेंस के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला ने 1.5kWh की लिथियम आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी का इस्तेमाल किया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 kW की पावर आउटपुट देने वाली इलेक्ट्रिक BLDC हब-माउंटेड मोटर के साथ आती है। इस स्कूटर के अंदर आपको 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की अच्छी टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 75 किलोमीटर की रेंज सिंगल बैटरी के साथ देखने को मिल जाती है। S1 Z में आप 1.5kWh की एक और बैटरी साथ में लगा के 146 km तक की रेंज पा सकते है।

मिलते हैं आधुनिक फीचर और बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी

ओला की नई S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर मिनिमलिस्ट डिज़ाइन के साथ आती है जहा आपको फंक्शनलिटी और आधुनिक डिज़ाइन एलिमेंट का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल करके बनाई गई है। ये मटेरियल इस बात को सुनिशचित करते है की स्कूटर हलकी हो ताकि इसकी हैंडलिंग अच्छी रहे।

ओला इलेक्ट्रिक की इस नई S1 Z इ-स्कूटर में आपको आधुनिक फीचर की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल पीस सीट डिज़ाइन के साथ आती है। ये सीट इस स्कूटर में राइडर और पिल्लिओन को आरामदायक राइड देने में मदद करती है।

जानिए क्या रहेगी S1Z सीरीज के दोनों इ-स्कूटरों की कीमत

भारत के अंदर ओला की नई S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर Yulu Wynn और Zelio Eeva जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटरो से मुकाबल करती है। ओला इलेक्ट्रिक की S1 Z में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर दोनों ही पहियों पे ड्रम ब्रेक के साथ आती है। इस स्कूटर को ओला इलेक्ट्रिक ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। ये स्कूटर भारत के अंदर मत्र ₹59,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है जिसके टॉप मॉडल की कीमत जाती है ₹64,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत तक।

यह भी देखिए:

Leave a comment