मात्र ₹7.89 लाख की शुरुवाती कीमत पर स्कोडा ने लांच की नई Kylaq कॉम्पैक्ट SUV, सेगमेंट में सबसे पावरफुल

नई स्कोडा कयलक हुई भारतीय मार्किट में लांच, दिसंबर से शुरू होंगी बुकिंग

अभी के समय में भारत में कॉम्पैक्ट SUV की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है जिसके बाद अब लोग हैचबैक और सेडान को काफी कम पसंद करते हैं। कॉम्पैक्ट SUV सेडान और हैचबैक के मुकाबले ज्यादा स्ट्रांग होती हैं व इनमे आपको सेफ्टी भी ज्यादा मिलती है। स्कोडा जो की एक जर्मन ऑटोमोटिव कंपनी है, अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Kylaq को भारतीय मार्किट में लांच किया जिसकी शुरुवाती कीमत मात्र ₹7.89 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। इस गाडी की बुकिंग स्कोडा 2 दिसंबर से लेना शुरू कर देगी। इस गाडी को ब्रांड ने भारतीय कस्टमर के हिसाब से डिज़ाइन किया है जिसमे सेगमेंट में पहली बार ओलिव ग्रीन कलर भी दिया गया है।

सेगमेंट का सबसे पावरफुल 114 bhp का पेट्रोल इंजन

Skoda Kylaq interior
Skoda Kylaq interior

नई स्कोडा Kylaq को ब्रांड ने इनकी मिड-साइज SUV Kushaq जैसा डिज़ाइन दिया है। इस गाडी को स्कोडा ने नए MQB A0 IN प्लेटफार्म पर बनाया है। नई Kylaq टक्कर देगी हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा, किआ सॉनेट, महिंद्रा XUV 3XO, निसान मैगनाईट, मारुती सुजुकी फर्न्स और रीनॉल्ट काइगर, टाटा पंच व हुंडई एक्सटेर जैसी गाड़ियों को। स्कोडा पुरे 9 साल बाद भारत में अपनी ₹10 लाख से कम कीमत वाली गाडी लेकर आई है जिस से ब्रांड एक बढ़िया सेल की उम्मीद कर रही है।

इस नई स्कोडा Kylaq कॉम्पैक्ट SUV में आपको देखने को मिलेगा एक पावरफुल 1.0-लीटर का तीन-सिलिंडर TSI पेट्रोल इंजन जो निकालता है 114 bhp की पावर और 178 NM का टार्क। गाडी में आपको दो प्रकार के ट्रांसमिशन मिलते हैं एक 6-स्पीड का मैन्युअल जो स्टैंडर्ड रहेगा व दूसरा 6-स्पीड टार्क-कनवर्टेड आटोमेटिक ट्रांसमिशन। इस गाडी की लम्बाई 3.95 मीटर है व व्हीलबेस की बात करें तो इसमें आपको मिलेगा 2.56 मीटर। नई स्कोडा Kylaq में आपको सेगमेंट का सबसे बड़ा बूट स्पेस भी मिलेगा जो की 446-लीटर का है। ये एक काफी प्रीमियम व स्ट्रांग गाडी होने वाली है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी।

मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर और 26 से अधिक सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड

स्कोडा एक प्रीमियम ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है जिनके पास काफी साड़ी प्रीमियम गाड़ियां मिलती हैं। कंपनी अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Kylaq में सभी प्रीमियम व हाई-एन्ड फीचर देगी जो इसको काफी प्रीमियम बनाएंगे। गाडी में आपको ड्यूल डिजिटल इन्डट्रंनेट स्क्रीन मिलती हैं जिनके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट व एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो का इस्तेमाल कर सकते हैं। केवल इतना ही नहीं गाडी में आपको 6-एयर बैग और 26 सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे।

Skoda Kylaq में आपको पावर ड्राइवर सीट मिलेगी जिसमे 6 प्रकार के एडजस्टमेंट मिलते हैं। साथ ही इसमें एम्बिएंट लाइट, 6-स्पीकर केंटन साउंड सिस्टम, 17-इंच के एलाय व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, ABS ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, जैसे फीचर देखने को मिलते हैं। ये एक एडवांस व हाई-परफॉरमेंस कॉम्पैक्ट SUV है जो काफी बढ़िया ड्राइविंग एक्सपेरिएंस व कम्फर्ट दे सकती है। अगर आपको भी एक किफायती कीमत में प्रीमियम SUV की तलाश है तो ये गाडी आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।

जानिए नए TVS जुपिटर 110 स्कूटर के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a comment