50kmpl माइलेज के साथ आया Yamaha का पावरफुल स्कूटर, कीमत भी इतनी किफायती

यामाहा के Aerox 155 स्कूटर में मिलते हैं सभी एडवांस फीचर और तगड़ी पावर

यामाहा भारत में हाई-परफॉरमेंस बाइक और स्कूटर के लिए काफी मशहूर है। इनके सभी मॉडल में आपको स्पोर्टी डिज़ाइन और तगड़ी पावर मिल जाती है जो इसे एक काफी बढ़िया व हाई-परफॉरमेंस स्कूटर बनाते हैं। इस नए Aerox 155 स्कूटर में आपको 15PS की पावर मिल जाती है जिसके साथ ये स्कूटर किसी भी दूसरे स्कूटर को मात दे सकता है। ब्रांड ने इस एक प्रीमियम और स्पोर्टी डिज़ाइन दिया जो इसे एक कमाल की रोड प्रेजेंस देता है। अगर बात करैं इसकी माइलेज की तो कंपनी क्लेम करती है 48 से 50 किलोमीटर प्रतिलीटर के बेच। आइये जानते हैं क्या रहेगी इस स्कूटर की कीमत और पूरी डिटेल।

कीमत और EMI प्लान

Yamaha Aerox 155 Scooter
Yamaha Aerox 155 Scooter

बिलकुल नए और स्पोर्टी स्कूटर Aerox 155 भारत के अंदर अप्रिलिअ कंपनी की SXR 160 और वेस्पा VXL 150 जैसी पावरफुल सेगमेंट के स्कूटर से मुकाबला करती है। इस स्कूटर को यामाहा ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पर लांच किया जो इसे एक बढ़िया ऑप्शन बनाती है। Aerox 155 स्कूटर के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.48 लाख रुपए एक्स शोरूम से शरू हो जाती है जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए केवल ₹1.51 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। ये एक किफायती कीमत है इस प्रकार के पावरफुल स्कूटर के लिए।

कीमत (ऑन-रोड) ₹1,72,726
डाउन पेमेंट₹40,000
किस्त₹3,538
इंटरेस्ट9%
टेन्योर4

मिलती है 15PS की पावर ऑफ़ बढ़िया माइलेज

यामाहा Aerox 155 स्कूटर में आपको कमाल की परफॉरमेंस और अक्सेलरेशन मिलेगी जो आपको एक कमाल का राइडिंग अनुभव देगा। ये स्कूटर 155 cc का पावरफुल इंजन इस्तेमाल करती है जिसके साथ आपको 15 PS की पावर और 13.9 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा यामाहा कंपनी की ये स्कूटर 48.62 किलोमीटर प्रतिलीटर की शानदार माइलेज के साथ आती है जो आपके लिए किफायती भी होने वाली है। इस स्कूटर का कर्ब वजन भी 126 किलोग्राम का है जो इसकी हैंडलिंग को और बेहतर बनाता है। अगर आपको भी एक हाई-परफॉरमेंस और स्टाइलिश लुक वाले स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक कमाल का ऑप्शन बन सकता है।

इंजन155cc
पावर15 PS
टार्क13.9 Nm
माइलेज48.62km/l
कर्ब वजन126kg

मिलेगा प्रीमियम डिज़ाइन और एडवांस फीचर

यामाहा की सबसे पावरफुल स्कूटर Aerox 155 में आपको स्ट्राइकिंग और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर स्पोर्टी बॉडी और एयरोडायनामिक लाइन के साथ आती है। इस प्रीमियम क्लास के स्कूटर में आपको मस्कुलर स्टान्स भी देखने को मिल जाता है। Aerox 155 में स्टेप्पेड सीट डिज़ाइन के साथ आती है जो इसे और भी बढ़िया स्पोर्टी लुक देती है। ये डिज़ाइन सीट को न केवल स्पोर्टी दिखाता है बल्कि राइडरो को आरामदायक राइड का अनुभव भी कराता है।

Yamaha Aerox 155 में आपको ड्यूल LED हेडलैंप के साथ आती है जो इसे एक एग्रेसिव व स्पोर्टी लुक देती हैं। Aerox 155 में आपको मिलती है डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट आसानी से ले सकते हैं। यामाहा Aerox 1980 mm लम्बी और 700 mm चौड़ी है। इस स्कूटर में आपको 1350 mm का व्हील बेस देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये स्कूटर 790 mm की सीट हाइट के साथ आती है और इस स्कूटर में आपको 145 mm की बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है।

यह भी देखिए: अब Hero की सबसे पावरफुल स्पोर्ट बाइक घर लाएं केवल ₹4,150 रुपए की किस्तों पर

Leave a comment