रॉयल एनफील्ड Bullet 350 मिलेगी अब और भी किफायती कीमत पर, जानिए EMI प्लान

रॉयल एनफील्ड Bullet 350 में देखने को मिलेगी बेहतरीन फीचर

रॉयल एनफील्ड भारत का एक मशहूर मोटरसाइकिल ब्रांड है जो बहुत पुराना और विश्वसनीय है। यह ब्रांड अपने क्लासिक डिज़ाइन और मजबूती के लिए जानी जाती है। रॉयल एनफील्ड हमेशा से ऐसे मोटरसाइकिल बनाती है जो राइडर को पसंद आती हैं। Bullet 350 इसकी एक मशहूर मोटरसाइकिल है जो अपनी पुरानी शान और नए फीचर के साथ लोगों का दिल जीत लेती है। इसका डिज़ाइन पुराना होने के बावजूद हमेशा मॉडर्न लगता है इसलिए लोग इसे खरीदने में इच्छुक रहते हैं।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

रॉयल एनफील्ड Bullet 350
रॉयल एनफील्ड Bullet 350

रॉयल एनफील्ड Bullet 350 का डिज़ाइन पुराने ज़माने की बाइक की याद दिलाता है और काफी मज़बूत है। इस बाइक का स्टील फ्रेम और टिअरड्राप-शेप का फ्यूल टैंक इसे और भी शानदार और अलग लुक देता है। इसके क्रोम वाले हिस्से जैसे इंजन केसिंग, हेडलैंप और एग्जॉस्ट पाइप, बाइक को एक पुराना और क्लासिक स्टाइल देते हैं। यह पार्ट सिर्फ देखने में अच्छे नहीं लगते बल्कि बाइक को और मज़बूत और लम्बे समय तक चलने लायक बनाते हैं।

रॉयल एनफील्ड Bullet 350 एक ऐसी बाइक है जो मॉडर्न फीचर के साथ आती है लेकिन इसका पुराना क्लासिक लुक अभी भी वैसे का वैसे है। इस बाइक में सिंपल और यूज़फूल इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम दिए गए है जिसमे एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज देखने को मिलते हैं। यह सिस्टम राइडर को ज़रूरी जानकारी आसानी से दिखाता है। बाइक की क्वालिटी बहुत ही मज़बूत है जो इसे शहर के रोज़ाना इस्तेमाल के साथ-साथ ऑफ-रोड चलने के लिए भी उपयोगी बनाती है। यह बाइक अपने डिज़ाइन और फीचर के कारन हर जगह चलाने में बढ़िया लगती है।

  • मिलेंगे राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने वाले फीचर।
  • मिलेगी केवल ₹1,73,562 (एक्स-शोरूम) रुपए की शुरुवाती कीमत पर।

पावरफुल इंजन के मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड Bullet 350
रॉयल एनफील्ड Bullet 350

रॉयल एनफील्ड Bullet 350 में 349cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर J-सीरीज इंजन लगा हुआ है जो Hunter 350, Meteor 350 और क्लासिक 350 में भी इस्तेमाल होता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो स्मूथ चलाने में मदद करता है। यह इंजन 6100rpm पर 20.4PS की पावर और 4000rpm पर 27Nm का टार्क उत्पन्न करता है जो इस बाइक को पावरफूल और हर कंडीशन में चलाने लायक बनाता है।

विशेषतामूल्य
इंजन 349cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर J-सीरीज इंजन
गियरबॉक्स5-स्पीड गियरबॉक्स
पावर20.4 PS @ 6100 rpm
टार्क27 Nm @ 4000 rpm

जाने कितनी है कीमत

रॉयल एनफील्ड Bullet 350 की कीमत काफी सही देखने को मिलती है जो इसकी क्वालिटी, हेरिटेज और परफॉरमेंस को दिखाती है। इस बाइक की शुरूआती कीमत ₹1,73,562 (एक्स-शोरूम) है जो उन लोगों के लिए है जो ज़्यादा पैसा खर्च किये बिना एक हिस्टोरिकल मोटरसाइकिल लेना चाहते हैं। यह कीमत इस बाइक को मिड-रेंज सेगमेंट की दूसरी बाइक के मुकाबले में एक अच्छा विकल्प बनाता है। इस कीमत पर बुलेट 350 अपने ब्रांड की लिगेसी और परफॉरमेंस के हिसाब से काफी अच्छी वैल्यू देती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (20%)EMI
Bullet 350 Military Red and Military Black1,73,56234,7123,703
Bullet 350 Military Silver Red and Military Silver Black1,79,00035,8003,805
Bullet 350 Standard Maroon and Standard Black1,97,43639,4874,029
Bullet 350 Black Gold2,15,80143,1604,266

यह भी देखिए: इतनी सस्ती कीमत पर लांच हुआ पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर – मिलेगी 70km/h की टॉप स्पीड

Leave a comment