इस साल Hyundai भारत में लांच करेगा 3 नई पावरफुल गाड़ियां – 2 इलेक्ट्रिक कार हैं शामिल

साल 2025 में कोरियाई कंपनी हुंडई भारत में लांच करेगी अपनी तीन नई गाड़ियां

हुंडई भारत की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जो अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी भारतीय मार्किट में लांच कर रहा है। हुंडई की गाड़ियां रिलाएबल इंजन, किफायती मेंटेनेंस, बढ़िया माइलेज, आधुनिक फीचर और तगड़ी परफॉरमेंस के कारन जानी जाती हैं। हाल ही में ब्रांड ने अपनी बिलकुल नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को रिवील किया जिसे लोगों ने लांच से पहले ही काफी पसंद किया। इस गाडी में आपको सभी आधुनिक फीचर के साथ एक तगड़ी परफॉरमेंस भी मिल जाती है। अब ब्रांड अपनी इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक के साथ दो और नई गाड़ियां लांच करने जा रही है जो की वेन्यू फेसलिफ्ट और Ioniq 5 इलेक्ट्रिक हैं।

1. हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

Hyundai Creta EV
Hyundai Creta EV

हाल ही में रिवील हुई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है जिसमे आपको एक एडवांस डाइन और आधुनिक टेक के साथ तगड़ी परफॉरमेंस मिलती है। इस गाडी में हुंडई दो प्रकार के बैटरी पैक देती है एक 42kWh और दूसरा 51.4kWh। इन बैटरी पैक के साथ गाडी 390 किलोमीटर और 473 किलोमीटर की लम्बी रेंज देने में सक्षम है। कंपनी ने इस गाडी की ज्यादा परफॉरमेंस डिटेल अभी रिवील नहीं की है लेकिन बता की क्रेटा इलेक्ट्रिक में आपको जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की अक्सेलरेशन मात्र 7.9 सेकंड में मिल जाएगी। हुंडई इस गाडी को 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी एक्सपो में लांच करने की तयारी में है।

2. हुंडई Ioniq 5

Hyundai Ioniq 5
Hyundai Ioniq 5

हुंडई Ioniq 5 एक प्रीमियम व लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार है जिसमे आपको तगड़ी परफॉरमेंस के साथ सभी लक्ज़री फीचर देखें को मिल जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक में आपको अब मिलेगा 63kWh और 84kWh का बैटरी पैक जहाँ पुराने मॉडल में इस गाडी में आपको 58kWh और 77.4kWh का बैटरी पैक मिलता था। पुराणी Ioniq 5 सिंगल चार्ज पर निकालती थी 660 किलोमीटर तक की रेंज और अब नए मॉडल में आपको काफी ज्यादा रेंज देखने को मिल सकती है। ये एक आधुनिक व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक कार है जो आपको एक कमाल का ड्राइविंग अनुभव दे सकती है।

3. हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट

Hyundai Venue
Hyundai Venue

इस साल हुंडई की वेन्यू 6 साल की हो चुकी है व अब इस गाडी का हुंडई फेसलिफ्ट मॉडल लांच करने की तयारी में है। हुंडई ने इस गाडी के आने वाले मॉडल का कोड नाम QU2i दिया है व 2025 में नई फेसलिफ्ट वेन्यू को ब्रांड लांच कर देगी। वेन्यू ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली हॉट SUV है जिसके नए मॉडल में अब आपको लेवल-2 ADAS भी देखने को मिल सकता है। ये एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस पेट्रोल कार है जो अपनी स्मूथ ड्राइव और एडवांस फीचर के साथ आपको एक बढ़िया अनुभव दे सकती है।

यह भी देखिए: मारुती सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक गाडी e Vitara आएगी 17 जनवरी को सामने – क्या रहेगी कीमत?

Leave a comment