भारत में जल्द लॉन्च होगी किआ की नई सिरोस कार
किआ भारत में जल्द अपनी नई सिरोस कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कार ब्रांड की नई डिज़ाइन फिलॉसफी को प्रस्तुत करेगी और अपने लाइनअप में किआ सॉनेट के ऊपर स्थित होगी। इस कार को ‘क्लाविस’ के नाम से जाना जाता है जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह कार भारत में सिरोस के नाम से लॉन्च हो सकती है। डिज़ाइन की बात करें तो यह कार एल-शेप की पिलर लाइट, वर्टीकल LED लाइट, हाई-माउंट स्टॉप लैंप और नए फ्रंट के साथ आएगी।
डिजाइन और लुक

किआ सिरोस अपने साथ लेकर आएगी नई LED लाइट सामने और पीछे की तरफ, इसी के साथ यह कंपनी की टाइगर ग्रिल के साथ क्लैम शैल बॉनेट को भी पेश करेगी जिससे यह एक बढ़िया रोड अपील ऑफर करने में सक्षम होगी। यह नई कार नए 16 इंच के एलाय व्हील के साथ आएगी इसी के साथ ऑफर करेगी शानदार परफॉरमेंस।
अंदर की तरफ यह कार नए 10.25 इंच के दो इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले ऑफर करेगी जहाँ एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा और एक इंफोटेनमेंट डिस्प्ले। इसी के साथ यह कार अपने फीचर्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ADAS, पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड फीचर्स, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इंजन विकल्प और परफॉरमेंस
किआ की नई सिरोस कंपनी का बेहतरीन 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन पेश करेगी जो 82 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को एक 5-स्पीड के मैनुअल या एएमटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा, यह कार अपने पेट्रोल इंजन के साथ नया CNG वैरिएंट भी पेश करेगी। इसी के साथ कंपनी अपना एफिसिएंट 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन भी ऑफर करेगी जो 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम टॉर्क का पीक टार्क बनाता है।
कीमत और लॉन्च डेट
किआ की नई सिरोस ₹10 लाख से ₹15 लाख की कीमत पर भारत में लॉन्च हो सकती है। इस गाडी का लॉन्च 2024 के अंत तक या 2025 की शुरुवात में हो सकता है। किआ अपने बेहतरीन एफिसिएंसी और रिलाएबल इंजन बनाए के लिए मशहूर है। लॉन्च होने पर यह कार टाटा नेक्सॉन, मारुती ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, रीनॉल्ट काईगर, मारुति फ्रॉन्क्स, महिंद्रा XUV 3XO जैसी गाड़ियों के साथ मुकाबला करेगी।
किआ की नई सिरोस कंपनी की सोल से प्रेरित होगी जो अपने नए अकार और डायमेंशन के साथ सॉनेट से बढ़िया पैसेंजर स्पेस देने में सक्षम होगी। यह कार अपने साथ नया नटुराली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड इंजन के विकल्प पेश करेगी जो बेहतरीन पावर और बढ़िया परफॉरमेंस का अनुभव प्रदान करने में सक्षम होगा।