जानिए नई Mahindra BE6 इलेक्ट्रिक के टॉप मॉडल की कीमत – 682km रेंज के साथ

महिंद्रा की BE6 है एक पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV जिसमे मिलती है 682km की लम्बी रेंज

महिंद्रा भारत में सबसे ज्यादा SUV गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास सभी क्लास की SUV मिलती हैं। हाल ही में भारतीय ब्रांड ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक SUV लांच की BE6 और XEV 9e। दोनों गाड़ियां काफी तगड़ी परफॉरमेंस और लम्बी रेंज के साथ आती हैं व अगर डिज़ाइन देखा जाए तो महिंद्रा ने काफी तगड़े लुक के साथ दोनों गाड़ियों को लांच किया है। अब महिंद्रा ने अपनी दोनों गाड़ियों की कीमत रिलीज़ की जहाँ इनकी महिंद्रा BE6 की कीमत शुरू होती है ₹18.90 लाख रुपए से और जाती है ₹26.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक। ये एक बोहोत बढ़िया कीमत है 682 किलोमीटर रेंज और 281 हार्सपावर वाली गाडी के लिए।

  • नई BE6 में मिलेंगे दो बैटरी पैक 59kWh और 79kWh।
  • इस गाडी के पहले मालिक को मिलेगी 79kWh बैटरी पर ज़िन्दगी भर की वारंटी।
  • महिंद्रा BE6 में आपको मिलेंगे कुल तीन वैरिएंट।
  • केवल 6.7 सेकंग में पकड़ती है जीरो से 100km/h की स्पीड।
Mahindra BE6 Electric SUV
Mahindra BE6 Electric SUV

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUV BE6 के टॉप मॉडल की बुकिंग 14 फरवरी से होगी शुरू वहीं इसके दूसरे दो मॉडल को आप मार्च के महीने से बुक कर पाएंगे। अगर बात करें डिलीवरी की तो इस गाडी को महिंद्रा मार्च के आखिर तक डिलीवर करना शुरू कर देगा। गाडी के तीन वैरिएंट हैं पैक वन, पैक टू और पैक थ्री, अभी तक महिंद्रा ने इसके मध्यम मॉडल पैक टू की कीमत नहीं बताई है। महिंद्रा BE6 आपको कुल 8 कलर ऑप्शन में मिलेगी: एवेरेस्ट वाइट, फ़िरेस्टोरम ऑरेंज, स्टील्थ ब्लैक, टैंगो रेड, डीप फारेस्ट, डेजर्ट मिट, डेजर्ट मिट साटन और एवेरेस्ट वाइट साटन।

इस नई महिंद्रा BE6 इलेक्ट्रिक गाडी में आपको मिलते हैं दो प्रकार के बैटरी पैक एक 59kWh और दूसरा 79kWh। इन बैटरी पैक के साथ गाडी निकालती है 556 किलोमीटर और 682 किलोमीटर की ARAI रेंज। BE6 के 59kW वैरिएंट में आपको मिलेगी 231 हार्सपावर की मोटर व 79kWh के साथ आएगी 281 हार्सपावर की मोटर, इन दोनों मोटर के साथ आपको 380NM का टार्क मिलने वाला है। गाडी के बेस मॉडल में आपको मिलेगा रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन व इसके मध्यम और टॉप वैरिएंट में आल व्हील ड्राइव। गाडी के टॉप मॉडल में एक तगड़ी अक्सेलरेशन मिलती है जहाँ इसका 79kW वैरिएंट जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड मात्र 6.7 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है।

इस इलेक्ट्रिक गाडी के साथ आपको मिलेगा एक स्टैंडर्ड 11.2kW AC चार्जर जो BE6 के टॉप मॉडल 79kW को जीरो से 100 प्रतिशत चार्जर मात्र 8 घंटों में करेगा वहीं 59kWh को केवल 6 घंटों में। ये फिर आप इसके 7.3kWh चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो टॉप वैरिएंट को जीरो से 100% चार्जर करेगा 11.7 घंटों में व 59kWh को 8.7 घंटे। महिंद्रा ने कहाँ की 79kW के पहले मालिक को इसकी बैटरी पर पूरी ज़िन्दगी के लिए वारंटी मिलेगी (लाइफटाइम)। अगर आप इस गाडी को 175kW के DC फास्ट चार्जर के साथ चार्ज करते हैं तो ये मात्र 20 मिनट में 20 से 80% चार्ज होगी। ये महिंद्रा BE6 एक आधुनिक व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक गाडी है जो आपको एक कमाल का अनुभव देने वाली है।

यह भी देखिए: 112km की लम्बी रेंज के साथ Ola ने लांच किया सबसे सस्ता इ-स्कूटर – ₹39,999 से शुरू

Leave a comment