मारुती सुजुकी Brezza CNG के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा CNG में मिलेगी 87bhp की पावर और 25.51km/kg की माइलेज

मारुती सुजुकी भारत की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिनकी गाड़िया एक किफायती कीमत, कम मेंटेनेंस और बढ़िया माइलेज के कारन सबसे ज्यादा बिकती हैं। इस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV है Brezza जिसमे आपको सभी आधुनिक फीचर और बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है। मारुती सुजुकी ने ब्रेज़्ज़ा को पेट्रोल व CNG दो प्रकार के फ्यूल टाइप में लांच किया जिनके साथ ये गाडी 17.38 किलोमीटर प्रतिलीटर माइलेज और 102bhp की पावर पेट्रोल के साथ और 25.51 किलोमीटर प्रतिकिलो माइलेज और 87bhp की पावर CNG के साथ निकालने में सक्षम है।

मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा में आपको लगभग 15 वैरिएंट मिल जाते हैं जिनमे चार वैरिएंट CNG के आते हैं। इस गाडी की कीमत शुरू होती है ₹9.54 लाख रुपए ऑन-रोड से जो जाती है ₹16.16 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत तक। ये एक किफायती कीमत है इस प्रकार की गाडी के लिए। अगर बात करें इसके CNG बेस मॉडल LXi S-CNG की तो वो आपको मिलता है केवल ₹10.60 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत पर। आप इस मॉडल को एक किफायती EMI प्लान के साथ भी खरीद सकते हैं जिसमे आपको पांच साल की किस्त भरनी होगी।

कीमत (ऑन-रोड) LXi S-CNG₹10.60 लाख
डाउन पेमेंट₹3,50,000
किस्त₹14,916
इंटरेस्ट9.5%
टेन्योर5 साल

नई मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा एक पावरफुल इंजन और बढ़िया माइलेज के साथ आती है। इस गाडी में आपको मिलता है एक पावरफुल 1462cc का 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन जिसके साथ निकलती है 102bhp की पावर और 136.8 NM का टार्क। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की कॉम्पैक्ट SUV के लिए। अगर बात करें इसके CNG मॉडल की परफॉरमेंस की तो इसमें आती है 86.6bhp की पावर और 121.5Nm का टार्क। गाडी में आपको 5-स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन और एक आटोमेटिक गियरबॉक्स भी मिलता है।

Maruti Suzuki Brezza
Maruti Suzuki Brezza
फ्यूल टाइप Petrol
इंजन 1462cc
TransmissionManual & Auto
माइलेज 17.38 to 19.89 km/l
पावर 102 bhp @ 6000 RPM
टार्क 136.8 Nm @ 4400 RPM

नई मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा में आपको सभी आधुनिक टेक के फीचर मिलते हैं जो इसे एक दमदार लुक देते हैं। इस गाडी में आपको बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्ट, क्लाइमेट कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, मोबाइल चार्जर, सनरूफ, ABS ब्रेकिंग सिस्ट, एलाय व्हील, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, पावर विंडो व और भी बोहोत से बढ़िया फीचर मिल जाते हैं। इस गाडी का मुकाबला है हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, टाटा नेक्सॉन, और महिंद्रा XUV 3XO के साथ। इस कम्पटीशन में सबसे ज्यादा प्रीमियम लुक के साथ आती है हुंडई वेन्यू और ज्यादा फीचर के साथ सॉनेट वहीं नेक्सॉन में आपको सबसे बढ़िया सेफ्टी देखने को मिल जाती है।

यह भी देखिए: Hero भारत में लांच करेगा अपनी 3 नई पावरफुल बाइक

Leave a comment