Hero भारत में लांच करेगा अपनी 3 नई पावरफुल बाइक

Hero की भारत में लांच होंगी तीन नई मोटरसाइकिल जो होंगी ब्रांड की सबसे पावरफुल

हीरो मोटरकॉर्प भारत की सबसे प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड है जिनकी बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकती हैं। इस साल होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में हीरो मोटरकॉर्प अपनी तीन नई प्रीमियम और पावरफुल बाइक लांच करने जा रही है जिनमे शामिल होंगी नई Xtreme 250, करिजमा 250 और Xpulse 210। तीनो बाइक एक एग्रेसिव व स्पोर्ट्स डिज़ाइन के साथ लांच होंगी जिनमे आपको काफी सारे नए व आधुनिक फीचर भी मिलेंगे।

1. हीरो Xtreme 250

Hero Xtreme 250
Hero Xtreme 250

हीरो की Xtreme एक दमदार व सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है जिसमे आपको मिलती है एक बढ़िया परफॉरमेंस और माइलेज। अब भारतीय ब्रांड इस बाइक का नया मॉडल बड़े इंजन के साथ लांच करने की तयारी में है जिसमे आपको 250cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन देखने को मिलेगा जो 30bhp की पावर और 25NM का टार्क निकालने में सक्षम होगा। कंपनी ने इस बाइक में काफी सारे फीचर जैसे की इंफोटेनमेंट, LED लाइट, बड़े डिस्क ब्रेक व मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर दिए हैं।

2. हीरो करिजमा 250

Hero Karizma 250
Hero Karizma 250

हीरो की करिजमा सालों से ब्रांड की सबसे स्पेशल बाइक रही है व अब कंपनी इसका नया 250cc मॉडल लांच करने की तयारी में है। भारती मोबिलिटी एक्सपो में इस बाइक को शोकेस किया जायेगा व इसे लांच के लिए भी काफी जल्द त्यार किया जा सकता है। बाइक में आपको बिलकुल नया डिज़ाइन और एग्रेसिव लुक देखने को मिलेगा जो इसे एक बढ़िया रोड प्रेजेंस देगा। लांच के बाद इस बाइक का मुकाबला TVS अपाचे 310, सुजुकी गिग्सेर SF250 से होगा। ये एक तगड़ी परफॉरमेंस के साथ आधुनिक बाइक होने वाली है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगी।

3. हीरो Xpulse 210

Hero Xpulse 210
Hero Xpulse 210

हीरो Xpulse एक प्रीमियम एडवेंचर मोटरसाइकिल है जिसमे आपको मिलता है काफी बढ़िया ऑफ-रोड अनुभव। अब हीरो इस बाइक के नए मॉडल को लांच करेगी जिसमे आपको 210cc सिंगल सिलिंडर 4-वाल्व इंजन मिलेगा। इस इंजन के साथ बाइक 24.6bhp की पावर और 20.7Nm का टार्क निकालने में सक्षम होगी व साथ में बाइक में आपको 6-स्पीड का गियरबॉक्स भी मिलेगा जो इसे एक बढ़िया परफॉरमेंस और माइलेज देगा। नई Xpulse 210 बाइक में अब 4.2-इंच का इंफोटेनमेंट TFT डिस्प्ले भी मिलेगी जिसके साथ आप मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकेंगे। हीरो इस बाइक में ड्यूल-चैनल ABS ब्रेक के साथ 18″ के एलाय भी देगी।

यह भी देखिए: रिमूवेबल बैटरी फीचर के साथ मिलेगा नया Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर – कीमत भी इतनी कम!

Leave a comment