Hero की बिलकुल नई Xtreme 250R बाइक आई सामने, 250cc सेगमेंट में पहली बार

Hero की नई Xtreme 250R बाइक में मिलेगी तगड़ी परफॉरमेंस और एक से बढ़ कर एक एडवांस फीचर

हीरो मोटरकॉर्प भारत की सबसे बड़ी व सबसे ज्यादा बाइक व स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास आज किफायती कीमत वाले व्हीकल से लेकर हाई-परफॉरमेंस बाइक मिलती हैं। मिलान इटली में चल रहे EICMA 2024 शो में हीरो ने अपनी सबसे पहली 250cc बाइक दिखाई जो ब्रांड के सेगमेंट में पहली बार आ रही है। इस बाइक का नाम है हीरो Xtreme 250R जो एक प्रीमियम डिज़ाइन और हाई-स्पीड के साथ लांच होगी। भारतीय ब्रांड इस बाइक को काफी लम्बे समय से टेस्ट कर रही थी लेकिन अब मिलान इटली में इसको पहली बार डेब्यू किया गया।

ये नई Xtreme 250R पिछले साल हुए EICMA 2023 में कांसेप्ट के रूप में दिखाई गई थी जिसका नाम था Xtunt 2.5R कांसेप्ट। ये नई Xtreme 250R 250cc सेगमेंट में पहली बार आएगी जिसका मुकाबला KTM Duke 250 और Husqvarna Vitpilen 250 से होगा। ये एक बढ़िया स्ट्रीट नेकेड बाइक है जिसमे आपको LED लाइट और स्टाइलिश एग्जॉस्ट मिलता है जो बाइक के लुक को काफी शानदार बनाता है। बाइक के फ्यूल टैंक को भी काफी मस्कुलर लुक दिया है जो पूरी बाइक के डिज़ाइन को बढ़िया व स्पोर्टी बनाता है। नई हीरो Xtreme 250R में आपको 43mm USD फ्रंट सस्पेंशन मिलता है व पीछे के टाइप पर आपको मोनो-शॉक मिलेंगे।

मिलता है पावरफुल 250cc इंजन और एडवांस फीचर

Hero Xtreme 250R Bike
Hero Xtreme 250R Bike

नई हीरो Xtreme 250R बाइक में आपको मिलते हैं 17-इंच के टायर एलाय व्हील के साथ। इस बाइक में कंपनी दोनों टायर में डिस्क ब्रेक देती है वो भी स्विचब्ल ABS के साथ। इस बाइक में मिलता है हीरो का बिलकुल नया 250cc सिंगल-सिलिंडर लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन जो 210cc इंजन का बड़ा वर्शन है। इस इंजन के स्ट्रोक को 7mm तक बढ़ाया है जिसके बाद इसकी डिस्प्लेसमेंट बढ़ जाती है। इस इंजन के साथ बाइक देती है 30bhp की पावर 9250 RPM पर व 25 NM का टार्क 7250 RPM पर। इस इंजन के साथ कनेक्ट है 6-स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन जो बाइक को बढ़िया अक्सेलरेशन और माइलेज देता है।

इस बाइक में आपको काफी सारे एडवांस फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम रोड प्रेजेंस देंगे। बाइक में आपको TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जिसमे आपको मोबाइल कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिलेगा। इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको बाइक की पूरी डिटेल के साथ आपके फ़ोन के कॉल व मैसेज के अपडेट भी मिलेंगे। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको मोबाइल चार्जर, पुश बटन स्टार्ट, ABS ब्रेकिंग सिस्टम, LED लाइट व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर मिलेंगे।

जानिए कितनी होगी कीमत और कब होगी लांच

हीरो की नई Xtreme 250R एक प्रीमियम हाई-परफॉरमेंस बाइक है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकती है। अभी तक कंपनी ने इस बाइक के लांच और कीमत के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है की ये बाइक बोहोत जल्द भारतीय मार्किट में लांच होगी। इस बाइक को हीरो मोटरकॉर्प ₹2.10 लाख से ₹2.30 लाख की एक्स-शोरूम कीमत पर लांच कर सकती है। ये एक प्रीमियम हाई-स्पीड बाइक बानगी जो हीरो के 250cc सेगमेंट को खोल देगी।

Leave a comment