नई Maruti Suzuki e Vitara आई सामने, मिलेगी लम्बी रेंज और AWD ऑप्शन

Maruti Suzuki e Vitara में मिलेगा आल व्हील ड्राइव और तगड़ी परफॉरमेंस

मिलान इटली में चले रहे EICMA 2024 में मारुती सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाडी e Vitara को दिखाया जिसको काफी पसंद भी किया गया। इस नई मारुती सुजुकी e Vitara को भारत में होने वाले 2025 भारत मोबिलिटी गोलबल एक्सपो में भी दिखाया जायेगा व मार्च 2025 में गाडी भारतीय मार्केट में लांच होगी। इस गाडी को कंपनी ने पूरी तरह से नया डिज़ाइन व टेक्नोलॉजी दी है जो इसे एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाता है। नई मारुती सुजुकी e Vitara में आपको 500 किलोमीटर से अधिक रेंज देखने को मिलेगी जो इसे काफी बढ़िया ऑप्शन बनाएगी।

आने वाली नई मारुती सुजुकी e Vitara का मुकाबला आने वाली नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, हौंडा Elevate इलेक्ट्रिक और सिट्रोएन बेसाल्ट इलेक्ट्रिक के साथ होगा। ये एक मिड-साइज 5-सीटर इलेक्ट्रिक सुव होगी जिसमे आपको एक मस्कुलर डिज़ाइन व एग्रेसिव लुक मिलने वाला है। साथ ही इस गाडी का मुकाबला 26 नवंबर 2024 को लांच होने वाली महिंद्रा की BE सीरीज के साथ भी होगा। अभी मौजूद इलेक्ट्रिक गाड़ियां जैसे की टाटा Curvv EV, महिंद्रा XUV 400 EV, MG Astor EV और टाटा नेक्सॉन EV के टॉप मॉडल भी इस नई मारुती सुजुकी e Vitara को टक्कर देंगे।

नई मारुती सुजुकी e Vitara में आपको मिलेगी 500 किलोमीटर से भी ज्यादा रेंज

maruti suzuki e vitara
maruti suzuki e vitara

नई मारुती सुजुकी e Vitara इलेक्ट्रिक SUV में आपको काफी सारे एडवांस फीचर और आधुनिक टेक मिलने वाली है जो इसे काफी प्रीमियम लुक देंगे। इस गाडी की प्रोडक्शन गुजरात की SMC फैक्ट्री में होगी लेकिन शुरुवात में गाडी के LPF बैटरी सेल BYD से सोर्स होंगे। गाडी को दो प्रकार के बैटरी पैक के साथ लांच किया जाएगा जिसमे सिंगल और ड्यूल बैटरी सेटअप शामिल है।

इस गाडी के सिंगल बैटरी पैक वैरिएंट में आपको 49kWH की बैटरी मिलेगी वही ड्यूल सेटअप में 61kWh तक की पावर मिलेगी। e Vitara के दोनों बैटरी पैक DC फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेंगे जो काफी कम समय में इन्हे चार्ज करने में सक्षम होंगे। अभी तक मारुती सुजुकी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक गाडी की रेंज के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है लेकिन ये कन्फर्म है की इसमें 500 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलेगी एक बार पूरा चार्ज करने पर।

गाडी को ब्रांड आल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ लांच करेगी जो इसके ड्यूल बैटरी वैरिएंट में उपलब्द होगा। इसके आल व्हील ड्राइव वैरिएंट में आपको 184 hp की पावर और 300 NM का टार्क मिलेगा। वहीं इसके फ्रंट व्हील ड्राइव वैरिएंट में आपको 144 hp की पावर। गाडी में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर मिलेंगे जैसे की ड्यूल स्क्रीन, ADAS, ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल 360-कैमरा व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर।

Leave a comment