Ola S1X 2kW है ब्रांड का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर
आज भारत की सबसे प्रीमियम इ-स्कूटर ब्रांड ओला इलेक्ट्रिक है जिसका कारण है इनके प्रीमियम व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर जो मिलते हैं काफी किफायती कीमत पर। ब्रांड ने हर प्रकार के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इन्हे डिज़ाइन किया व अलग अलग सेगमेंट में देश में लांच किया। ओला इलेक्ट्रिक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है S1X जो की एक चार इ-स्कूटरों की सीरीज है। इस सीरीज में आपको सबसे सस्ता वैरिएंट मिलता है 2kW बैटरी पैक वाला जिसका नाम ब्रांड ने S1X 2kW रखा है। इस इ-स्कूटर में आपको 91 किलोमीटर तक की IDC रेंज मिल जाती है व कुछ बढ़िया फीचर।
ओला S1X के बेस मॉडल 2kW में आपको रेंज भले ही दूसरे वैरिएंट के मुकाबले थोड़ी कम मिलती है लेकिन कंपनी ने इसकी परफॉरमेंस को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया है। इस स्कूटर में आपको 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर मिल जाती है जो 4500W तक की पीक पावर निकालने में सक्षम है। इस मोटर के साथ स्कूटर 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड निकालने में सक्षम है और वो भी काफी तगड़ी अक्सेलरेशन के साथ। स१क्स को पावर मिलती है इसकी 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जो स्कूटर को 91 किलोमीटर की IDC व 65 से 70 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज देती है।
चार्जर व वारंटी

ओला ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ दिया है एक फास्ट चार्जर जो स्कूटर को मात्र 8 से 9 घंटों में पूरी तरह चार्ज कर देता है। ये चार्जर आपको स्कूटर के साथ ही मिल जायेगा लेकिन आपको अगर एक अल्ट्रा फास्ट चार्जर चाइये तो उसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे। ब्रांड ने अपने सभी S1 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ वारंटी भी काफी शानदार दी है जिसमे ये S1X का बेस मॉडल भी शामिल है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर आपको मिलती है 8 साल की लम्बी वारंटी 80,000 किलोमीटर तक जो इसे और भी बढ़िया ऑप्शन बना देती है। कंपनी ने आपके लिए इस वारंटी के किलोमीटर को बढ़वाने का भी ऑप्शन दिया है जिसके लिए ब्रांड कुछ एक्स्ट्रा चार्ज करती है। ये वारंटी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी खास व सुरक्षित बना देती है जिसके साथ आप इसे सालों साल बेफिकर चला सकते हैं।
मिलते हैं काफी बढ़िया फीचर व टेक
ओला के सबसे सस्ते व एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कुछ बढ़िया फीचर मिल जाते हैं जो आपके रोजाना के इस्तेमाल में काफी बढ़िया रहने वाले हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे पहले आपको मिलती है एक 3.5-इंच की LCD स्क्रीन जिसमे आपको स्कूटर के सभी अपडेट मिल जाते हैं। इस वैरिएंट में आपको मोबाइल कनेक्टिविटी का ऑप्शन नहीं मिलता लेकिन अगर आपको S1X सीरीज का एक फीचर लोडेड वैरिएंट चाइये तो आप S1X प्लस के साथ जा सकते हैं।
नए S1X बेस मॉडल में इसके आलावा आपको नार्मल हेलोजन लाइट, ड्रम ब्रेक, स्टील रिम व टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिल जाते हैं। कंपनी ने इसमें USB चार्जर का ऑप्शन दिया है व एक बड़ा बूट स्पेस S1X को काफी बढ़िया बना देता है। इस इ-स्कूटर का चार्जर ज्यादा फास्ट नहीं है जो की 8 से 9 घंटे लेता है एक बार पूरा चार्ज करने पर। अगर आपको एक सस्ती कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है जिसमे परफॉरमेंस बढ़िया हो तो ये S1X का बेस मॉडल आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।
जानिए कैसे खरीदें और क्या रहेगी इसकी कीमत
ओला S1X एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया रहा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको चार वैरिएंट मिलते हैं जिनकी कीमत शुरू होती है ₹87,524 रुपए की एक्स-शोरूम से। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के प्रीमियम इ-स्कूटर के लिए। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से आसानी से खरीद सकते हैं। कंपनी इस इ-स्कूटर की डिलीवरी काफी तेज़ी से करती है जिससे आपको ज्यादा इंतज़ार भी नहीं करना पड़ेगा।