Ola ने निकाला शानदार ऑफर, केवल ₹59,999 में मिलेगा S1X स्कूटर

ओला के S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ब्रांड ने निकाला 72 ऑवर रश ऑफर

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे प्रीमियम और सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिन्होंने अपने S1 सीरीज के S1X स्कूटर पर 72 ऑवर रश ऑफर निकाला जहाँ स्कूटर की कीमत शुरू होगी केवल ₹59,999 रुपए एक्स-शोरूम से और साथ ही आपको मिलेगी एक्सटेंडेड वारंटी बिलकुल मुफ्त। ये ऑफर केवल 12 जनवरी से 14 जनवरी तक रहने वाला है जहाँ आप इसका काफी बढ़िया फायदा उठा सकते हैं। ऑफर में आपको ओला का S1X 2kW बैटरी पैक वाला स्कूटर मात्र ₹59,999 रुपए की शुरुवाती कीमत पर मिलेगा। ये ऑफर केवल 72 घंटों के लिए होगा जो 14 जनवरी को समाप्त हो जायेगा।

Ola S1X electric Scooter
Ola S1X electric Scooter

साथ ही ओला S1X के दूसरे वैरिएंट प्लस में भी आपको छूट मिलने वाली है व अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत आपको केवल ₹94,999 रुपए एक्स-शोरूम देनी होगी। साथ ही सीरीज के सबसे लम्बी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X 4kW आपको ₹91,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलने वाला है। ये एक काफी बढ़िया डील साबित हो सकती है इन प्रीमियम और हाई स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए। अगर आपको भी एक किफायती कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो इस कीमत पर ये S1X आपके लिए एक बढ़िया अवसर बन कर आ सकता है।

ओला के S1X सीरीज के बेस मॉडल 2kW में आपको मिलती है एक 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जिसको पावर मिलती है 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ। इस मोटर व बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 91 किलोमीटर की IDC रेंज। वहीं सीरीज के प्लस वैरिएंट में आपको मिलती है एक 3kW बैटरी पैक और वहीं 2700W की BLDC मोटर जिसके साथ ये 151 किलोमीटर की रेंज और 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड।

सीरीज के सबसे ज्यादा रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक और 2700W की मोटर जिनके साथ ये इ-स्कूटर निकालता है 193 किलोमीटर की IDC रेंज और 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। ये एक काफी दमदार परफॉरमेंस है इस बजट के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। रही बात फीचर की तो इन सभी स्कूटरों में आपको नॉमिनल फीचर देखने को मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते है। अगर आपको आधुनिक फीचर के साथ बढ़िया परफॉरमेंस चाइये तो आप इस सीरीज का S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं जहाँ आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिल जायेंगे।

Leave a comment